अल्मोड़ा : परेशानियों का सबब बनी नगर की बदहाल सड़कें, कोई सुधलेवा नहीं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में विभिन्न सड़क मार्ग बदहाल स्थिति में हैं। आरोप है कि इन मार्गों के रखरखाव की ओर संबंधित विभाग ध्यान…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर क्षेत्र में विभिन्न सड़क मार्ग बदहाल स्थिति में हैं। आरोप है कि इन मार्गों के रखरखाव की ओर संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे राह है। वहीं रानीधार सड़क मार्ग की दीवार ढह जाने से मार्ग बंद हो गया है, जिसके चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जाखनदेवी में हर तरफ से मायूस होने पर लोगों ने अपने आक्रोश को व्यस्त करने के लिए एक स्थान पर बकायदा एक बोर्ड लगाकर अपनी पीड़ा बयां की है।

उल्लेखनीय है कि पालिका क्षेत्र अंतर्गत कई आंतरिक मार्गों व लोनिवि की सड़कों की हालत बदहाल बनी हुई हैा। विगत रात्रि की वर्षा में नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आंतरिक लिंक मोटर मार्ग रानीधारा सड़क मार्ग की दीवार ग्रेस स्कूल के समीप ढह जाने से सड़क मार्ग फिर से बंद हो गया है, जिससे क्षेत्र की जनता को फिर से असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

इधर सड़क मार्ग की दीवार गिरने की जानकारी देते हुए जन अधिकार मंच संयोजक त्रिलोचन जोशी ने कहा कि विगत 17 मई को सड़क मार्ग की बड़ी दीवार ढह गयी थी। तब उन्होंने क्षेत्र के विधायक मनोज तिवारी और जिलाधिकारी से सड़क मार्ग की दीवार का निर्माण शीघ्र आरम्भ करवाने के लिए कहा था। लगभग दो माह उक्त सड़क मार्ग बंद रहा। क्षेत्र की जनता को अनेक परेशानियां उठानी पड़ी। उन्होंने बताया कि पीडब्लूडी को निर्माणाधीन दीवार से सटी दीवार का भी उक्त समय में ही निर्माण करने के लिए कहा था, लेकिन विभाग द्वारा गम्भीरता से नहीं लिया गया। आज उक्त सड़क मार्ग फिर से बंद हो गया है। त्रिलोचन जोशी ने कहा कि जनहित के प्रति इसकी जवाबदेही किसके पास है, इसका कोई पता नहीं है।

वहीं विगत वर्ष नंवबर से आरम्भ सड़क के विभिन्न स्थानों पर सीसी निर्माण अधूरा पड़ा है। सड़क में अनेक स्थानों पर मलवा अटा पड़ा है। जल भराव से तलाब बना हुआ है। वहीं नगर पालिका के दूसरे आंतरिक सड़क मार्ग धार की तूनी से बीयरशिवा स्कूल एनटीडी तक सीसी मोटर मार्ग अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त है और सड़क मार्ग में बड़े-बड़े गढ्ढे पड़े हैं। त्रिलोचन जोशी ने कहा कि यही नहीं, क्षेत्र में प्रातःकाल से लेकर रात तक असंख्य बन्दरों का जमवाडा़ बना रहता है। एक दर्जन से अधिक लोगों को बंदरों द्वारा काट दिया गया हैं, लेकिन जनहित के प्रति जवाबदेही से नगर पालिका परिषद बच रही है।उन्होंने क्षेत्र के विधायक मनोज तिवारी, जिलाधिकारी और अध्यक्ष नगर पालिका परिषद से क्षतिग्रस्त दीवार का शीघ्र निर्माण एंव सड़क मार्ग से मलवा हटाने और अधूरे सीसी मार्ग का शीघ्र निर्माण, धार की तूनी-बीयरशिवा एनटीडी मोटर मार्ग के गढ्ढों को यथाशीघ्र भरने तथा बंदरों के बढ़ते आतंक से क्षेत्र की जनता को मुक्ति दिलाने की मांग की है।

वहीं नगर क्षेत्र अंतर्गत जाखनदेवी बाजार में मालरोड भी खस्ताहाल बनी है। कुछ माह पहले पानी की लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क की अभी तक मरम्मत नहीं हुई है। लोनिवि के अधिकारियों से की गई शिकायत का भी कोई असर नहीं हुआ है। इधर स्थानीय जागरूक लोगों ने बोर्ड लगा कर लोनिवि का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। इसमें कहा गया है कि आजादी के अमृत महोत्सव का आनंद लेने के लिए हमारी सड़क की हालत ठीक की जाये। स्थानीय निवासी अधिवक्ता प्रफुल्ल पंत ने पालिकाध्यक्ष, प्रशासन व लोनिवि के अधिकारियों से इस मामले में लिखित शिकायत भी की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बता दें कि यह जिला मुख्यालय से रानीखेत व कौसानी जाने का मुख्य मार्ग है। नए कलेक्ट्रेट व विकास भवन तथा जजी को भी इसी सड़क से आवागमन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *