HomeUttarakhandAlmoraBreaking: अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव कल, जुलूस में रावण परिवार के 22 पुतले...

Breaking: अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव कल, जुलूस में रावण परिवार के 22 पुतले होंगे शामिल

  • ➡️ पूर्वाह्न करीब 11 बजे निकलेगी मां दुर्गा की शोभायात्रा
  • ➡️ उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही
  • ➡️ एक सड़क प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 04 बजे तक रहेगी बंद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा शहर में कल दशहरा महोत्सव और दुर्गा महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमा सतर्क हो चला है। इसी क्रम में अल्मोड़ा कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक ने दशहरा कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक की। तय हुआ है कि 05 अक्टूबर यानी कल रावण परिवार के पुतलों का जुलूस अपराह्न 03 बजे शुरू होगा। इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे मां दुर्गा की शोभायात्रा निकलेगी। पुलिस ने कहा कि महोत्सव में उन्माद फैलाने या ऐसी कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

बैठक में दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अजीत कार्की व पुतला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि इस साल कुल 22 पुतले बनाए गए हैं। जिनका दहन स्थानीय में होगा। तय हुआ कि समस्त पुतले पूर्वाह्न 11 बजे से शिखर तिराहे पर पहुंचना शुरू होंगे और अपराह्न 02 बजे तक सभी पुतले इस स्थान पर पहुंच जाएंगे। जहां पुतलों के जुलूस का उद्घाटन के बाद अपराह्न 03 बजे पुतलों का जुलूस निकलेगा। जो शिखर तिराहे से शुरू होकर मिलन चौक, लाला बाजार, लोहे का शेर, कचहरी बाजार, कारखाना बाजार, थाना बाजार, पलटन बाजार होते हुए सीतापुर मोड़ से कालेज गेट मार्ग से स्टेडियम में पहुंचेंगे। जहां उनका दहन होगा। बैठक में कोतवाल ने कहा कि महोत्सव के दौरान शांति बनाए रखी जए। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि यदि किसी भी व्यक्ति ने उन्माद फैलाने की चेष्टा की, उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जुलूस के दौरान डीजे के साउंड पर नियंत्रण में रखेंगे।
क्वारब में विसर्जित होंगी दुर्गा मूर्तियां

पुतलों के जुलूस से पहले 05 अक्टूबर यानी कल मां दुर्गा की शोभायात्रा निकलेगी। नगर क्षेत्र में इस बार मां दुर्गा की 11 स्थानों पर मूर्तियां स्थापित की गई हैं। तय हुआ है कि पूर्वाह्न लगभग 11 बजे दुर्गा मूर्तियां शिखर तिराहे पर एकत्रित होंगी। जहां से माल रोड होते हुए शोभायात्रा निकलेगी। मां दुर्गा की मूर्तियों को विसर्जन के लिए क्वारब ले जाया जाएगा। जहां नदियों के संगम पर इनका विसर्जन होगा।
ये सड़क रहेगी बंद

दशहरा महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था में कोई व्यवधान पैदा नहीं होने पाए, इसके लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन के विषय में भी उक्त बैठक में चर्चा हुई और तय किया गया कि नगर की एलआर साह रोड प्रातः 10:30 बजे से सायं 04 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद रखी जाएगी। इसके अलावा 05 अक्टूबर यानी कल सांय 07 बजे से रात्रि 12 बजे तक करबला की ओर से कोई भी बड़ा वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। इस अवधि में केवल दुपहिया वाहनों व सवारी वाहनों को करबला से रघुनाथ सिटी मॉल तक आने की अनुमति मिलेगी।
फायर हाइड्रेंट लाइन चैक

अल्मोड़ा नगर में दशहरा महोत्सव एवं आगामी दीपावली पर्व के दौरान आग की घटनाओं की आशंकाओं के मद्देनजर एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशानुसार नगर की 31 हाइड्रेंट लाइनों का निरीक्षण किया गया। वहीं अग्निशमन यंत्रों की उचित व्यवस्था देखी गई। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र, प्रकाश परगाई ने फायर कर्मियों के साथ अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा के लिए लगाए गए फायर हाइड्रेंट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी 31 फायर हाइड्रेंट क्रियाशील दशा में पाई गई। इसके अतरिक्त नगर के दो शॉपिंग मालों में लगे अग्निशामक यंत्रों का निरीक्षण किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments