HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा न्यूजः 'चित्रांकन द फेस्टीबल आफ आर्ट एंड कल्चरल' में जूरी मेंबर...

अल्मोड़ा न्यूजः ‘चित्रांकन द फेस्टीबल आफ आर्ट एंड कल्चरल’ में जूरी मेंबर होंगे प्रो. शेखर चंद्र जोशी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (एआईएसजी-46) गुरुग्राम ने वैशाक एलपी ट्रस्ट के संस्थापक/आर्थर प्रो. शेखर चंद्र जोशी को ”चित्रांकन द फेस्टीबल आफ आर्ट एंड कल्चरल” में जूरी मेंबर के रूप में आमंत्रित किया है। आयोजकों का विचार है कि – ”कला एक जरुरत है, जीवन के आत्मज्ञान की प्रक्रिया में कला एक आवश्यक भाग है।” इस क्षेत्र में प्रो. शेखर चंद्र जोशी नामी रहे हैं। प्रो. जोशी सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के दृश्यकला विभाग के आचार्य एवं संकायाध्यक्ष हैं। यह इवेंट 3 व 4 दिसंबर, 2020 को होना है। प्रो. जोशी ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम में वर्चुअल मोड से प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होंने इस आमंत्रण के लिए एआईएसजी-46 के चेयर पर्सन डा. अमिता चैहान तथा इवेंट कार्डिनेटर तान्वी नरुला का आभार प्रकट किया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments