सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग ने आनलाइन योग प्रशिक्षण देने का वीणा उठाया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की प्रेरणा से चल रही इस अनूठी के तहत 300 से अधिक प्रशिक्षक फेसबुक पेज के जरिये प्रशिक्षण दे रहे हैं। विभाग का दावा है कि अधिसंख्य लोग इसका लाभ उठाकर अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे हैं।
Big Breaking : टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटा, शांद नदी ने धारण किया रौद्र रूप
योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने बताया कि कुलपति की पहल पर ”आओ हम सब योग करें” जनजागरण अभियान 1 मई से 15 मई तक संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत प्रतिदिन हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। डॉ. नवीन भट्ट ने बताया कि कोरोना में प्रत्येक व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता को कैसे मजबूत किया जा सकता है। इस अभियान से लोगों को इसी संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Breaking : देश में राहत, पर बेहाल उत्तराखंड : आज मिले 7 हजार 120 नए संक्रमित, 118 की मौत
उन्होंने बताया कि योग विभाग कोरोना को ध्यान में रखते हुए शीघ्र राष्ट्रीय बेबीनार आयोजित करेगा। जिसमें योग वैज्ञानिक, डॉक्टर व मनोवैज्ञानिकों को आमंत्रित कर समाज को लाभ पहुंचाया जाएगा। विभाग द्वारा 21 मई से 21 जून तक निरन्तर एक माह तक 300 से अधिक प्रशिक्षकों, विश्वभर के योग वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों को ऑनलाइन आमंत्रित कर उनके 200 से अधिक व्याख्यान व प्रयोगात्मक सत्र आयोजित होंगे। 25 लाख लोगों को योग से जोड़ कर उनको लाभ पहुचाने का काम किया जाएगा।
Breaking News : अल्मोड़ा में फिर कोरोना विस्फोट, 341 नए लोग संक्रमित, 06 की मौत, लोकल में 85 केस
Viral truth : तो क्या नाक में नींबू डालने से खत्म हो जायेगा कोरोना ! जानिये हकीकत…