AlmoraUttarakhand
ALMORA NEWS: उपपा की महिलाओं ने फूंका सीएम का पुतला, महिलाओं पर टिप्पणी का प्रतिकार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
महिलाओं के पहनाने को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी का उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की अल्मोड़ा इकाई ने भी प्रतिकार किया है। उपपा से जुड़ी महिलाओं ने यहां चौघानपाटा में एकजुट होकर सीएम के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
इस मौके पर उपपा की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री की महिलाओं के पहनाने पर टिप्पणी घोर निंदनीय है, क्योंकि पहनावा व्यक्तिगत स्वतंत्रता है। उन्होंने कहा कि ऐसी संकीर्ण मानसिकता रखने वाले मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने सीएम से इसके लिए माफी मांगने की मांग की। पुतला दहन कार्यक्रम में हीरा देवी, कुन्ती देवी, लीला आर्या, भावना मनकोटी, किरन आर्या, आनंदी वर्मा व अनीता बजाज आदि महिलाएं शामिल रहीं।