✍🏻 संबंधित अधिकारियों से फिर वार्ता कर देरी पर जताई आपत्ति
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: धर्म निरपेक्ष युवा मंच के अध्यक्ष विनय किरौला ने अल्मोड़ा नगर की जाखनदेवी सड़क की दशा आश्वासन में दी गई समयसीमा के अंदर नहीं सुधरने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने गत दिवस कई अन्य लोगों के साथ लोक निर्माण विभाग पहुंच कर संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि सड़क के कार्य को पूरा में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि गत कई महीनो से अल्मोड़ा में जाखनदेवी मोटरमार्ग का काम लटका पड़ा है। जिससे स्थानीय लोगों समेत चालकों व यात्रियों को दुश्वारियों को सामना करना पड़ रहा है। इससे खफा होकर विनय किरोला के नेतृत्व में सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। तब अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया था कि 10 दिन के भीतर सड़क का निर्माण कार्य 10 दिवस के भीतर पूरा किया जाएगा। अब यह समयावधि पार हो जाने के बाद भी सड़क की दशा सुधारने का कार्य पूरा नहीं होने से आक्रोश बरकरार है।
इसी क्रम में गत दिवस विनय किरौला कुछ अन्य लोगों के साथ लोनिवि दफ्तर पहुंचे और उन्होंने इस संबंध में वार्ता करते हुए मामले में हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि विभागों के आपसी सामंजस्य की कमी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से इसमें आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर करना चाहिए और अविलंब सड़क के कार्य को पूरा करना चाहिए। श्री किरौला ने बताया कि इसके बाद उन्हें जल्दी ही इस कार्य को करने का आश्वासन मिला है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए धनराशि भी आ चुकी है और उम्मीद जताई है कि जल्द यह कार्य शुरू होगा। उन्होंने यह भी कहा कि फिर विलंब हुआ, तो अग्रिम रणनीति तय की जाएगी। वार्ता के दौरान उनके साथ राष्ट्रनीति संगठन के प्रमुख विनोद तिवारी व भूतपूर्व कमांडेंट मनोहर नेगी आदि शामिल रहे।