अल्मोड़ा: कालोनी में बार खुलने की भनक से चढ़ा पारा, विरोध में उतरे लोग

✍️ इंद्रा कालोनी जन कल्याण समिति ने खोला मोर्चा, कड़ा प्रतिकार ✍️ दो टूक— मोहल्ले में बार खुला, तो खड़ा होगा बड़ा जनांदोलन सीएनई रिपोर्टर,…

अल्मोड़ा: कालोनी में बार खुलने की भनक से चढ़ा पारा, विरोध में उतरे लोग ✍️ इंद्रा कालोनी जन कल्याण समिति ने खोला मोर्चा, कड़ा प्रतिकार ✍️ दो टूक— मोहल्ले में बार खुला, तो खड़ा होगा बड़ा जनांदोलन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां जन कल्याण समिति इंद्रा कॉलोनी के नेतृत्व में सिमकनी मैदान में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से सटी इंद्रा कॉलोनी में बार खोलने की सुगबुगाहट से इंद्रा कॉलोनीवासियों का पारा चढ़ गया। यह भनक लगते ही क्षेत्र की कई महिलाएं एवं पुरुष सिमकनी मैदान में एकत्रित हो गए और सरकार को घेरते हुए क्षेत्र में बार खोलने के प्रयासों का कड़ा विरोध किया। साथ ही दो टूक चेतावनी दी कि यदि इंद्रा कालोनी मोहल्ले व विश्वविद्यालय के मध्य बार खोला, तो इसके खिलाफ मोर्चा खोल कर बड़ा जनांदोलन किया जाएगा। एकत्रित लोगों ने सभा कर एक स्वर में कहा कि सरकार जगह—जगह बार व शराब की दुकानें खोलकर पहाड़ में शराब संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। गुस्साए लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार नई पीढ़ी को शराब संस्कृति की ओर धकेलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के करीब ही इंद्रा कॉलोनी में बार खोलने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे कॉलेज में पड़ने वाले युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। युवाओं का नशे की तरफ आकर्षित होने की आशंका बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार शराब संस्कृति को किसी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी कि यदि इंदिरा कॉलोनी में बार खुला, तो बड़ा जनांदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। तय किया कि इस संबंध में इंद्रा कालोनी के लोग जिलाधिकारी से मिलेंगे और उनसे मोहल्ले में बार नहीं खुलने देने की मांग करेंगे। इस दौरान इंद्रा कालोनी जन कल्याण समिति के आनंद सिह बिष्ट, महासचिव केपी जोशी, विनय किरौला, मोहन सिंह गुसाईं, राम सिंह रावत, मोहन सिंह कुमइयां, दीवान सिंह भाकुनी, श्याम सुंदर रावत, गिरधर धर्मशक्तू, यतेन्द्र पांगती, मनोहर सिंह बृजवाल, दिनेश जोशी, दीवान सिंह धपोला, जवाहर सिंह कंघरिया, तारा दत्त खुल्बे, आरसी पंत, राजेश अलमियां, हरीश बिष्ट आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

✍️ इंद्रा कालोनी जन कल्याण समिति ने खोला मोर्चा, कड़ा प्रतिकार
✍️ दो टूक— मोहल्ले में बार खुला, तो खड़ा होगा बड़ा जनांदोलन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां जन कल्याण समिति इंद्रा कॉलोनी के नेतृत्व में सिमकनी मैदान में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से सटी इंद्रा कॉलोनी में बार खोलने की सुगबुगाहट से इंद्रा कॉलोनीवासियों का पारा चढ़ गया। यह भनक लगते ही क्षेत्र की कई महिलाएं एवं पुरुष सिमकनी मैदान में एकत्रित हो गए और सरकार को घेरते हुए क्षेत्र में बार खोलने के प्रयासों का कड़ा विरोध किया। साथ ही दो टूक चेतावनी दी कि यदि इंद्रा कालोनी मोहल्ले व विश्वविद्यालय के मध्य बार खोला, तो इसके खिलाफ मोर्चा खोल कर बड़ा जनांदोलन किया जाएगा।

एकत्रित लोगों ने सभा कर एक स्वर में कहा कि सरकार जगह—जगह बार व शराब की दुकानें खोलकर पहाड़ में शराब संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। गुस्साए लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार नई पीढ़ी को शराब संस्कृति की ओर धकेलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के करीब ही इंद्रा कॉलोनी में बार खोलने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे कॉलेज में पड़ने वाले युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। युवाओं का नशे की तरफ आकर्षित होने की आशंका बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार शराब संस्कृति को किसी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी कि यदि इंदिरा कॉलोनी में बार खुला, तो बड़ा जनांदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। तय किया कि इस संबंध में इंद्रा कालोनी के लोग जिलाधिकारी से मिलेंगे और उनसे मोहल्ले में बार नहीं खुलने देने की मांग करेंगे।

इस दौरान इंद्रा कालोनी जन कल्याण समिति के आनंद सिह बिष्ट, महासचिव केपी जोशी, विनय किरौला, मोहन सिंह गुसाईं, राम सिंह रावत, मोहन सिंह कुमइयां, दीवान सिंह भाकुनी, श्याम सुंदर रावत, गिरधर धर्मशक्तू, यतेन्द्र पांगती, मनोहर सिंह बृजवाल, दिनेश जोशी, दीवान सिंह धपोला, जवाहर सिंह कंघरिया, तारा दत्त खुल्बे, आरसी पंत, राजेश अलमियां, हरीश बिष्ट आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *