ALMORA NEWS: मादक पदार्थों के तस्करों से सख्ती से निपटें और होली के मद्देनजर सतर्क रहें—एसएसपी, थानाध्यक्ष व एसआई हुए सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त व त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश मातहतों…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त व त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश मातहतों को दिए। उन्होंने आगामी होली पर्व के मद्देनजर सतर्क रहने और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें एसएसपी ने अपराधों की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों को लम्बित मालों का त्वरित निस्तारण करने, गुण्डा च गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने, महिलाओं अपराध के मामले में त्वरित एवं कठोर कार्यवाही करने, सड़क दुर्घटनाओं पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करने, यातायात एवं कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी होली पर्व के अवसर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों और हुड़दंग मचाने वालों के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश दिये।
थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों को यह निर्देश देते हुए कहा कि यदि अधीनस्थ कर्मचारी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के सम्बन्ध में पेश होने की अनुमति मांगता है, तो उसे किसी भी दशा में नहीं रोगा जाए। एसएसपी ने कहा कि कोई भी कर्मचारी समस्या या शिकायत के लिए सीधे उनके मोबाईल पर बात कर सकता है। गोष्ठी में जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी पूरन चन्द्र कैड़ा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा ने थाना प्रभारियों के साथ विवेचना के मामले में चर्चा की और सुझाव दिया। गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक जीतेन्द्र पाठक, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार, प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी व राजेश यादव एसओजी प्रभारी भूपेन्द्र बृजवाल वनिरीक्षक यातायात गणेश हरड़िया समेत सभी थाना प्रभारी और स्टाफ के अन्य लोग शामिल थे।
अहमद और भाकुनी हुए सम्मानित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की परंपरा का श्रीगणेश कर दिया है। इसके लिए ‘माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी’ (Best Employee of the month) नामक सम्मान शुरू किया है। इसी क्रम में गोष्ठी में माह—फरवरी 2021 का यह सम्मान थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद तथा उप निरीक्षक नीरज भाकुनी को प्रदान किया गया। श्री अहमद को अ​थक परिश्रम से अवैध तस्करी को रोकने एवं श्री भाकुनी को मादक पदार्थो की अवैध तस्करी को रोकने एवं चोरी के अभियोग के अनावरण में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। एसएसपी ने कहा कि भविष्य में भी सर्वोत्त्म कार्य करने वाले कर्मचारी को यह सम्मान दिया जाएगा।
अब होगी फिटनेस प्रतियोगिता
एसएसपी ने पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जागरूकता के लिए फिटनेस प्रतियोगिता का आयोजित होगी, जिसमें अव्वल रहने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *