HomeBreaking Newsब्रेकिंगः अल्मोड़ा में नवजात शिशु की मौत प्रकरण पर जांच के आदेश

ब्रेकिंगः अल्मोड़ा में नवजात शिशु की मौत प्रकरण पर जांच के आदेश

स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान, महानिदेशक व डीएम को दिये आदेश

सीएनई रिपोर्टर, देहरादूनः अल्मोड़ा में सरकारी अस्पताल से रेफर नवजात की हायर सेंटर ले जाते समय हुई मौत के प्रकरण शासन तक पहुंच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नवजात के परिजनों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और स्वास्थ्य महानिदेशक एवं जिलाधिकारी अल्मोड़ा को प्रकरण की जांच के आदेश दिये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महानिदेशक से एक सप्ताह के अंदर प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मालूम हो कि अल्मोड़ा के निकटवर्ती फलसीमा निवासी आरती आर्या के नवजात शिशु को रेफर कर दिया गया और हायर सेंटर ले जाते वक्त नवजात की मौत हो गई। मामले संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने इसे दुःखद घटना बताया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी व विभागीय स्तर पर अलग-अलग जांच कराई जायेगी। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। सूबे में इस तरह की घटना को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महानिदेशक को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये गये हैं। रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने पाए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments