Almora News: कई ग्रामसभाएं पालिका के खिलाफ लामबंद, जोरदार प्रदर्शन

▶️ सड़क पर फूटा गुस्सा, पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी▶️ गांवों को पालिका में मिलाने की कवायदों का विरोधसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर पालिका अल्मोड़ा से सटी…

▶️ सड़क पर फूटा गुस्सा, पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी
▶️ गांवों को पालिका में मिलाने की कवायदों का विरोध
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर पालिका अल्मोड़ा से सटी ग्राम सभाओं को पालिका में मर्ज करने के प्रयासों से प्रधान व ग्रामीण भड़क उठे। आज शुक्रवार को उनका गुस्सा सड़कों पर फूटा। उन्होंने ऐसे प्रयासों के लिए नगर पालिका को जमकर कोसा और उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आसपास के कई ग्राम सभाओं के नागरिकों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर विरोध में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।

नगरपालिका सीमा से लगे कई ग्रामों के लोग आज पूर्वाह्न चौघानपाटा अल्मोड़ा में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने सभा कर कहा ​कि पालिका इन गांवों के अपने क्षेत्र में मिलाने का प्रयास कर रही है। जो तर्क संगत नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि पहले भी कुछ ग्रामीण हिस्सों को पालिका में मनमाने तरीके से मिलाया गया। अब फिर अन्य गांवों को पालिका मिलाने की कोशिशें चल रही हैं और ग्रामीणों पर अतिरिक्त बोझ डालने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी कि अब ऐसा कदापि नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सरकार को मनमानी नहीं करने देगी। अगर गांवों को पालिका में मिलाया, तो सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ी जाएगी और आंदोलन उग्र ​किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने चौघानपाटा से माल रोड होते हुए नगर में जबर्दस्त नारेबाजी के साथ पदयात्रा निकाली और गांवों को पालिका में मिलाने के कोशिशों की जमकर खिलाफत की।

प्रदर्शन में ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र गैलाकोटी, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार (गरगूंठ), किशन सिंह बिष्ट (बाड़ी), राधा देवी (खत्याड़ी), देवेंद्र सिंह बिष्ट (बख), राजेंद्र सिंह (माल), हंसा मर्तोलिया (गोलना करड़िया), प्रशांत पवार (सिकुड़ा), पिंकी बिष्ट (सरसों), ममता रावत (बर्शिमी), हरेंद्र (शैल), मनोज जोशी (अथरमणि), जसवंत बिष्ट (फलसीमा), अर्जुन सिंह (सैनार), विनोद कनवाल (तलाड़), गोपाल तिवारी (डोबा), जिला पंचायत सदस्य नंदन आर्या, ग्राम प्रधान संगठन के हवालबाग ब्लाक अध्यक्ष देव सिंह भोजक, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हरीश कनवाल, पूर्व प्रधान नवीन बिष्ट, बीडीसी देवराम, ललित सतवाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख आनंद कनवाल आदि समेत बड़ी संख्या में उक्त गांवों के लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *