सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस का इंटरसेप्टर वाहन कारगर साबित हो रहा है। बेहतर संचालन के चलते यह वाहन अपनी पैनी निगाह यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वाले तथा बेतरतीब ड्राइविंग करने वाले चालकों पर टिकाए हुए है। इंटरसेप्टर वाहन ऐसे चालकों पर लगाम लगा रहा है। यह कोई अतिश्योक्ति नहीं बल्कि इस वाहन द्वारा पकड़े जा चुके ऐसे वाहनों के आंकड़े इस बात को साबित कर रहे हैं। अकेले गत अप्रैल माह में ही इंटरसेप्टर द्वारा नियम तोड़ते 218 वाहन पकड़े गए और इस वाहन की टीम ने उनसे 84 हजार रुपये का संयोजन शुल्क वसूला है।
Almora Breaking : माला गांव मिले दर्जन भर संक्रमित, Micro Containment Zone घेाषित, यह हैं आदेश…..
इंटरसेप्टर वाहन के जरिये अकेले पिछले अप्रैल महीने में हुई कार्यवाहियों के आंकड़ों के मुताबिक रैश ड्राइविंग (खतरनाक वाहन चालन) में 53 वाहनों का चालान हुआ। जिनसे 39 हजार रुपये अर्थदंड वसूला गया। इनमें से 13 वाहनों की चालानी रिपोर्ट भेजी गई जबकि एक वाहन सीज किया, तो 5 का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। ओवर स्पीड में 64 वाहन पकड़े गए। जिनमें 61 वाहनों की चालानी रिपोर्ट भेजी गई जबकि 3 वाहन सीज कर लिये गए। इन आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि कई लोग अभी भी लापरवाह हैं, जो या तो ओवर स्पीड में चलते हैं या फिर रैश ड्राइविंग का खतरनाक शौक रखते हैं।
इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि अप्रैल माह में हुए उक्त 218 चालानों में से रैश ड्राइविंग व ओवर स्पीड के ही मिलाकर कुल 117 मामले हैं। बांकी मामले वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, बिना डीएल, बिना इंश्योरेंश, बिना प्रदूषण, ओवर लोडिंग इत्यादि के हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर इंटरसेप्टर प्रभारी सब इंसपेक्टर जीवन सिंह सामंत बताते हैं कि अप्रैल माह में दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनने वाले रैश ड्राइविंग और ओवर स्पीड पर अंकुश लगाने पर प्राथमिकता से ध्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन कराने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। इस इंटरसेप्टर वाहन की टीम में एसआई जीवन सिंह सामंत के साथ हमराह प्रकाश सिंह व चालक दुर्गापुरी गोस्वामी शामिल हैं।
अप्रैल माह की कार्यवाही का विवरण
कुल चालानों की संख्या – 218
संयोजन शुल्क – 84,000 रुपये
चालानी रिपोर्ट भेजी – 94
सीज वाहनों की संख्या – 08
डीएल निरस्तीकरण – 49
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 7 हजार 783 नए संक्रमित, 24 घंटों में 127 की गई जान
UP Breaking : एटा के एएसपी का होम आइसोलेशन में निधन, पंचायत चुनाव के बाद हो गये थे संक्रमित
Breaking News : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, तीन लोगों ने बेस अस्पताल में तोड़ा दम