अल्मोड़ा/बागेश्वरः अस्पतालों में बांटे फल, संगठन को सुदृढ़ बनाने का संकल्प

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया संगठन का स्थापना दिवस सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरः भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के 53वां स्थापना दिवस संगठन कार्यकर्ताओं ने…

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया संगठन का स्थापना दिवस

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया संगठन का स्थापना दिवस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरः भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के 53वां स्थापना दिवस संगठन कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा व बागेश्वर में धूमधाम से मनाया। इस मौके पर अस्पतालों में फल वितरण करते हुए समाज सेवा करने व संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। वहीं बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दों को जोरशोर से उठाने का निर्णय लिया।

अल्मोड़ाः यहां एनएसयूआई के कार्यकर्ता लेप्रोसी अस्पताल पहुंचे और कुष्ठ रोगियों को फल बांटे। इसके बाद एक गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें संगठनात्मक बिंदुओं पर मंथन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी में आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र की हत्या करने जैसे कृत्य हो रहे हैं और बेरोजगारी व महंगाई से जनता त्रस्त है। वहीं राज्य में पेपर लीक के प्रकरणों से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है।

वक्ताओं ने कहा कि इन सभी प्रकरणों को लेकर सीबीआई जांच मांग जोरशोर से उठाई जाएगी और एनएसयूआई कार्यकर्ता इसके लिए सड़क से लेकर संसद तक पहुंचाएंगे। ऐसा संकल्प लिया गया। गोष्ठी में निवर्तमान जिलाध्यक्ष पवन मेहरा, अधिवक्ता मोहन देवली, प्रदीप बिष्ट, बाल विक्रम सिंह रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज कार्की, सांस्कृतिक सचिव नितिन रावत, संजू सिंह, अमित बिष्ट, हर्षित दुर्गापाल, नवीन कनवाल, मयंक ओली, ललित सतवाल, अभिषेक तिवारी, अमन लटवाल, देव मिश्रा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

बागेश्वरः एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। सभी ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। निकाय चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने का संकल्प लिया। इस उपलक्ष्य पर जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया। उनकी कुशलक्षेप पूछी। अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि उनका संगठन लोगों के दुख दर्द दूर करने के लिए समर्पित है। कोविड काल में भी संगठन ने लोगों की काफी मदद की। साथ ही पूरे देशभर में छात्रों की आवाज को बुलंद करता है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार, प्रकाश बाछमी, रूद्रा पांडे, दयाल मेहरा, ललित सिंह, मुकेश कुमार, चेतन व सूरज नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *