सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने तथा आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से इस बीच पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हैं। इसी क्रम में पुलिस ने जगह—जगह विभिन्न कार्यवाहियां की हैं। एक वाहन से प्रतिबंधित चुनाव प्रचार सामग्री पुलिस ने जब्त की है। इसके अलावा 06 व्यक्तियों के खिलाफ अलग—अलग धाराओं में कार्रवाई की गई है जबकि एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया है।
प्रचार सामग्री जब्त, 01 गिरफ्तार
यहां पांडेखोला में वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस और FST की साझा टीम ने वाहन संख्या UK 01-TA 3086 में से प्रतिबंधित चुनाव प्रचार सामग्री बरामद की है। यह प्रचार सामग्री आम आदमी पार्टी की है। पुलिस ने चुनाव प्रचार-प्रसार सामग्री व वाहन को कब्जे में ले लिया और इसके चालक रोबिन सिंह पुत्र स्व. विजेंद्र सिंह, निवासी कैनाल कॉलोनी, पोस्ट चंदनी, थाना बनबसा, जनपद चम्पावत के विरुद्ध थाना कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 127—क लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व 171(G) भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित चुनाव प्रचार सामग्री के संबंध में चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि प्रचार सामग्री कुछ दिन पूर्व से गाड़ी में रखी थी और वाहन कोसी की तरफ जा रहा था। टीम में एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट दीप चंद्र पांडे, एसआई नेहा राणा, हेड कांस्टेबिल राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबिल संतोष सिंह, बलवंत सिंह व करन कुमार शामिल रहे।
दो चालक गिरफ्तार, ट्रक सीज
यहां वाहन चेकिंग अभियान के दौरान इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने चौसली के पास शराब के नशे में वाहन चलाने पर दो वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक ट्रक संख्या UK 04 CB8714 का चालक नरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र त्रिलोक सिंह बिष्ट, निवासी लोहाली, चमड़िया, नैनीताल तथा दूसरा बुलेट संख्या UK 01C 5864 के चालक मनीष गोस्वामी पुत्र प्रदीप गोस्वामी निवासी पल्यूरा सोमेश्वर अल्मोड़ा शामिल है। पुलिस ने वाहनों को सीज कर चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की है। इसके अलावा ट्रक संख्या UK 04CB 8585 को क्षमता से अधिक माल (गिट्टी) ले जाने व बिना कागजात के वाहन चलाने पर चालक का चालान किया और वाहन को सीज कर लिया।
04 के खिलाफ कार्रवाई
दन्या: जिले के थाना दन्या अंतर्गत पुलिस ने 04 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट व सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने धारा ¾ गुण्डा अधिनियम के तहत मोहन सिंह रौतेला पुत्र बहादुर सिंह, निवासी ग्राम नोगांव, थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा व त्रिलोक सिंह पुत्र नैन सिंह, निवासी ग्राम काफली थाना दन्या के खिलाफ कार्रवाई की है। इनके अलावा धारा-110 G CRPC के तहत हरेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह निवासी गरुड़ाबांज, थाना दन्या अल्मोड़ा व प्रकाश राम पुत्र जमन राम निवासी ग्राम काफली, थाना दन्या के खिलाफ कार्रवाई की है।
दो व्यक्तियों का चालान
दन्या बाजार में शराब के नशे में उत्पात मचाने व शांति भंग करने पर पुलिस ने गोकुल निवासी दन्या व चंदू जोशी निवासी नायल दन्या का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया तथा कड़ी हिदायत देकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
23 के खिलाफ कार्रवाई
आगामी विधानसभा चुनाव सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न हो, इसके लिए अभ्यस्थ अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में द्वाराहाट के थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने आपराधिक प्रवृत्ति के 23 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107/116 Crpc के तहत कार्रवाई करते हुए पावबंद मुचलके की आवश्यक कार्यवाही की है। इन लोगों के खिलाफ थाना द्वाराहाट में पूर्व में आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।
65,900 रुपये जुर्माना वसूला
जनपद में पुलिस ने चेकिंग के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर महामारी अधिनियम के अन्तर्गत 257 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की है। जिसमें 65,900 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें मास्क नहीं पहनने वाले 47 और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 210 व्यक्ति शामिल हैं।
ट्राली सीज, 07 चालान
थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत यातायत नियमों का उल्लंघन करने वाले 07 वाहनों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त अवैध खनन सामग्री परिवहन करने पर ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर लिया। चेकिंग में पुलिस ने एक बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन से निकले पत्थर को परिवहन करते पकड़ा। चालक भवान सिंह बिष्ट पुत्र बिशन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम चिनौनी मासी थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा मौके पर ट्रैक्टर में भरे पत्थरों के वैध कागजात नहीं दिखा पाया। जिससे ट्राली को सीज कर लिया गया।