HomeUttarakhandAlmoraBIG NEWS ALMORA: प्रचंड वनाग्नि से ईड़ा गांव पर मंडराया संकट, घंटों...

BIG NEWS ALMORA: प्रचंड वनाग्नि से ईड़ा गांव पर मंडराया संकट, घंटों से चुनौती का मुकाबला कर रहे ग्रामीण; शाम तक नहीं पहुंचा वन महकमे का कोई सुधलेवा; उधर मजखाली क्षेत्र का जंगल से घिरा

सीएनई रिपोर्टर, ताड़ीखेत/अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद की रानीखेत तहसील अंतर्गत ताड़ीखेत ब्लाक के ईड़ा गांव के जंगलों में आज धधकी भीषण आग से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। यह वनाग्नि ईड़ा गांव के करीब तक पहुंच चुकी है। जिससे ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। इस वनाग्नि के प्रचंड रूप को थामने के लिए ग्रामीण घंटों से जुटे हैं और ग्रामीण आग से गांव की सुरक्षा करने की चुनौती का मुकाबला कर रहे हैं। वन ​महकमे को ग्रामीणों ने सूचना दी, मगर शाम 8 बजे तक वन विभाग को कोई सुधलेवा मौके पर नहीं पहुंच सका।
हुआ यूं कि आज ताड़ीखेत ब्लाक के जंगल में धधक पड़ी। तेजी से प्रचंड रूप के साथ ईड़ा गांव की ओर बढ़ने से लोगों को खतरे का आभास हुआ। तो करीब साढ़े चार साल पुरानी अग्निकांड से हुई क्षति आंखों में उतर आई और ग्रामीण फायर लाइन काटने, झाड़ियों को पीटने और घरों से पानी ले जाकर आग बुझाने में जुट गए। मगर आग बड़े क्षेत्र में फैल जाने से इस पर काबू पाना आसान नहीं हो रहा है, हालांकि ग्रामीण आग पर काबू पाने का भरसक प्रयत्न में जुटे हैं। आनन—फानन में ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दे दी है, लेकिन देर शाम आठ बजे तक प्रशासन या वन विभाग की टीम का इंतजार ग्रामीण करते रह गए। ईड़ा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र फर्त्याल ने बताया कि आग के प्रचंड रूप में गांव की ओर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशतजदा हैं। फि​लहाल आग बुझाने के प्रयास चल रहे हैं। हालांकि करीब साढ़े आठ बजे तक लाइन काटकर आग का रुख गांव की ओर आने से रोक लिये जाने की सूचना है और नीचले इलाके में आग लगी ही है। उन्होंने कहा कि इस बार पहले ही क्षेत्र के नौगांव व कांडा जंगल राख हो गए हैं। यहां उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के जंगल में चार साल पहले भी भीषण वनाग्नि फैली थी, जो गांव तक पहुंची और दर्जनों मवेशी इस आग की भेंट चढ़ गए। इसके अलावा दो मकान और ग्रामीणों के डेढ़ सौ से अधिक घास के लूटे जल गए थे।
मजखाली में वनाग्नि: अपराह्न करीब सवा तीन बजे एमडीटी सेट से सूचना मिली कि मजखाली क्षेत्र रानीखेत के जंगलों की आग लग गई और यह आग रिहायशी इलाकों तथा आर्मी हेलीपैड की ओर बढ़ रही है। इसके बाद मदद के लिए फायर सर्विस यूनिट रानीखेत मौके पर पहुंची। जहां टीम व अन्य लोग आग बुझाने के प्रयास में लगे हैं। टीम में लीडिंग फायरमैन मोहन सिंह, राजेश कार्की, चालक राजकुमार, फायरमैन रमेश चंद व चांद थापा आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments