सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्राथमिक विद्यालय माजखेत में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 25 समस्याएं पंजीकृत हुई। जिसमें बिजली, पानी, संचार, सड़क, शिक्षा के मुद्दे शामिल हैं। अधिकारी समस्याओं का निदान करेंगे। विधायक ने अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लेने और उनका समाधान करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने शिविर की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि शिविरों के जरिए जन समस्याओं का समाधान हो रहा है। अधिकारी समस्याओं को गंभीरता से लेंगे। उनका त्वरित निराकरण भी कराया जाएगा। विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पात्र तक पहुंचाने का लक्ष्य है। लोगों को शिविरों का भरपूर लाभ उठाना होगा। विभागीय स्टालों से जानकारी लें। सरकार की प्राथमिकता छोटी-छोटी समस्याओं का भी समाधान करना है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू, एडीएम सीएस इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य, तहसीलदार पूजा शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा आदि मौजूद थे।