प्रधानमंत्री की मां के निधन पर राष्ट्रपति समेत तमाम नेताओं ने व्यक्त किया शोक

अहमदाबाद| राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने प्रधानमंत्री की मां हीराबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति…


अहमदाबाद| राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने प्रधानमंत्री की मां हीराबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीटर पर लिखा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘मातृदेवोभ’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!”

अमित शाह ने हीराबा के निधन पर दुःख व्यक्त किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। श्री शाह ने शुक्रवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा, “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी एवं उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुःख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति”

लोकसभा अध्यक्ष ने जताया दुःख
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री बिरला ने शोक संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं । मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है। हीरा बा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है। दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं।”

स्मृति ईरानी ने जताया दुःख
केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में माँ का स्थान विशेष होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माताश्री हीरा बा का निधन अत्यंत पीड़ाजनक समाचार है। व्यक्ति के जीवन में माँ का स्थान विशेष होता है।

ईरानी ने अपने शोक संदेश में कहा, “ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और प्रधानमंत्री जी व उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें। ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और प्रधानमंत्री जी व उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें। ”

गृह मंत्री ने जताया दुःख
केंद्रीय गृह मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। रिजिजू ने शुक्रवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा, “एक प्यारी माँ जिसने देश को बेशकीमती हीरा दिया। एक शानदार सदी जीने के बाद उन्हें श्रीचरणों में स्थान मिले। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदना। उसकी आत्मा को शांति मिले।”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने जताया दुःख
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा है, “मां हीराबेन मोदी ने देश को सच्चा सपूत दिया , उनके जाने से पूरा देश दुखी है ..प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें पुण्य आत्मा को नमन।”

पूर्व उपराष्ट्रपति ने जताया दुःख
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी मां के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी प्यारी मां श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर मेरी गहरी संवेदना। ईश्वर की रचना में मां और उसके बच्चे का संबंध सब से अमूल्य और अद्भुत निधि है। दिवंगत आत्मा को सद्गति प्राप्त हो ।ओम शांति

शिरोमणि अकाली दल के नेता ने जताया दुःख
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री की माता श्रीमती हीराबेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि मां का जाना एक अपूरणीय क्षति होती है मेरा मन और मेरी दुआएं दुख की इस घड़ी में मोदी जी और उनके परिवार के साथ है।

अखिलेश ने हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी के निधन शोक व्यक्त किया है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि!”

हीराबा के निधन पर धनखड़ ने जताया शोक
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। धनखड़ ने शुक्रवार को यह जारी एक बयान में कहा कि वे सरलता की प्रतिमूर्ति और माँ की ममता का प्रतीक थी। उन्होंने कहा, “ प्रधानमंत्री की मां हीराबेन के निधन से गहरे दुख में हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और अपने श्री चरणों में स्थान दें।ॐ शांति ॐ।” श्रीमती हीराबा का निधन आज तड़के अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में हो गया । वह 100 वर्ष के थी।

राहुल, प्रियंका, खडगे ने मोदी की मां के निधन पर जताया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

खडगे ने अपने शोक संदेश में कहा, “श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। श्री नरेन्द्र मोदी जी को माँ के स्वर्गवास पर मेरी हार्दिक संवेदना। दुःख की इस घड़ी में पूरे परिवार के साथ संवेदना और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना।”

राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”

प्रियंका वाड्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें। ॐ शांति!”

सक्सेना और सिसोदिया ने मोदी की मां के निधन पर शोक जताया
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सक्सेना ने शुक्रवार को ट्वीट करके अपने शोक संदेश में कहा,“ प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की परम आदरणीय माता जी श्रीमती हीरा बा के निधन पर अत्यंत दुखी हूँ। दुख की इस घड़ी में करोड़ों देशवासियों के साथ मैं माता जी के मोक्ष की कामना करता हूँ। परमात्मा से प्रार्थना है कि वह प्रधानमंत्री जी को मातृशोक बर्दाश्त करने की शक्ति दें।”

तेंदुलकर ने हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने आज प्रधानमंत्री श्री मोदी की माँ हीरा बेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की हैं। पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री मोदी की माताजी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इससे बढ़कर हम और कुछ भी नहीं है। तेंदुलकर ने कहा कि इस समय उनका मन मोदी जी की परिवार पर लगा है। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें!”

नड्डा ने मोदी की माँ के निधन पर शोक व्यक्त किया
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। नड्डा ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने शोक संदेश में कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण एवं सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा स्रोत हैं जिनके वात्सल्य एवं सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला। माँ का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है।”

योगी ने मोदी की मां हीराबा के निधन पर शोक व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। योगी ने ट्विटर पर अपने शोक संदेश में कहा, “एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!”

मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर गहरा शोक जताया है। धामी ने शुक्रवार को अपने शोक संदेश में कहा,“बाबा केदार से प्रधानमंत्री जी व समस्त परिवारजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति व दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की कामना करता हूं। ॐ शान्ति:

मायावती ने हीराबा के निधन पर शोक व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। मायावती ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी माता जी श्रीमती हीराबेन मोदी का निधन होने की खबर अति दुखद है। उनके पूरी परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की मां हीराबेन का निधन शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में हो गया। हीराबेन की 100 वर्ष की थी। उन्हें बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के निदेशक ने एक बुलेटिन जारी करके कहा कि हीराबेन मोदी ने आज तड़के साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली थी।

उत्तराखंड : पर्यटकों के लिए बड़ा फैसला- होटल, रेस्टोरेंट, चाय की दुकानें को लेकर आदेश


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *