सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि कोरोनाकाल में सुरक्षा की दृष्टि से लागू लाकडाउन ने व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह चरमरा दी है। उन्होंने कहा है कि हालातों पर गंभीरता से विचार करते हुए एक स्पष्ट नीति व्यापारी हित में तय करनी चाहिए।
तिवारी ने कहा कि जहां सब्जी व दूध इत्यादि आवश्यक सामग्री की दुकानें प्रतिदिन निश्चित समय के लिए खुल रही हैं। ऐसे कपड़े, जूते, बर्तन समेत अन्य सभी छोटी—बड़ी दुकानें फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सायं 5 बजे तक खोली जाएं, ताकि व्यापारियों अब नुकसान से बच सकें। उन्होंने कहा कि सरकार को प्राथमिकता के आधार पर व्यापारियों को राहत देते हुए उनके अप्रैल से सितम्बर माह तक छह महीनों के बिजली व पानी के बिल माफ करने चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत एवं नगर पालिका से भी अनुरोध किया है कि अपने स्वामित्व की दुकानों का एक साल का किराया माफ किया जाए।
कोरोना अपडेट, अल्मोड़ा : 54 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
तिवारी ने कहा कि अनेक ऐसे फड़ व्यवसायी हैं, जो हर दिन कमाकर अपना जीविकापार्जन करते हैं या प्रतिदिन की कमाई से अपने परिवार का गुजर—बसर करते हैं। उनके पास कोई जमा पूंजी नहीं होती। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को ऐसे फड़ व्यवसाईयों के बारे में गंभीरता से सोचा जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी मांग की है कि फड़ व्यवसाईयों के लिए अलग से एक नीति बनाकर इन्हें सहायता राशि प्रदान की जाए। श्री तिवारी ने यह भी मांग की है कि इस कोरोनाकाल में जितने भी व्यापारियों ने बैंक से ऋण लिया है, उनके ऋण का छह महीनों का ब्याज माफ किया जाए।
अल्मोड़ा : राशन की कालाबाजारी के आरोप में 04 के खिलाफ मुकदमा दर्ज !
Almora/Bageshwar: अल्मोड़ा में अवैध शराब के साथ पुलिस ने किए दो गिरफ्तार और बागेश्वर में दबोचा एक
Almora News: गीता मेहरा को मिला कांंग्रेस महासचिव का दायित्व, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत