सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि जनपद में कोरोना पीड़ितों का जिला चिकित्सालय सहित बनाये गए कोविड सेंटर्स में समुचित इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेंडर एवं दवाएं उपलब्ध है। जनपद के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
पार्टी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि भाजपा द्वारा कोरोना संक्रमितों के सहायतार्थ हेल्प डेस्क बनाया गया है।
सख्त पाबंदियों के साथ Delhi Government ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown, मेट्रो सर्विस भी बंद
जिसमें तीन पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। उनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर कोरोना पीड़ितों की मदद की जा रही है। उन्होंने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होना होगा, लेकिन कुछ लोग राजनीति के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे है। जो इस समय उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। कोरोना प्रभावितों को उचित इलाज मुहैय्या हो इसके लिए सरकार द्वारा दवाओं का भी भंडारण किया गया है।
उत्तराखंड : शादी के सिर्फ दो सप्ताह बाद दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, शिक्षक पति की कोरोना से मौत
कहीं पर कोई कमी ना हो, इसके लिए भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ मुख्य चिकित्साधिकारी व सीएमएस के साथ लगातार सामजस्य बनाये हुए है। एक टीम कोविड सेंटस पर भी बराबर निगरानी रखी हुई है। उन्होंने बताया कि जनपद में 6 आईसीयू बेड उपलब्ध करवा दिए गए है। जबकि सिटी स्कैन मशीन के लिए विधायक चंदन दास द्वारा विभाग से प्रस्ताव मांग कर धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना काल में कार्य कर रहे चिकित्सा, पुलिस एवं प्रशासन के कार्मिकों को सहयोग करें तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करें। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री इंद्र सिंह फर्स्वाण, मिडिया प्रभारी प्रकाश लाल साह, जिला सोशियल मीडिया प्रभारी रतन रामनानी आदि मौजूद थे।