👉 जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने को उठाई आवाज
👉 मांगपूर्ति तक जारी रहेगी लड़ाई: प्रकाश चंद्र जोशी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रति मंगलवार की भांति भी आज सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा आज गांधी पार्क पर गूंजी। समिति के सदस्यों ने धरना दिया, सरकार की अनसुनी के खिलाफ नारेबाजी की और जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर आदेश जारी करने की पुरजोर मांग उठाई।
उल्लेखनीय है कि जब से जिला विकास प्राधिकरण लागू हुआ, उसके बाद से सर्वदलीय संघर्ष समिति आंदोलन कर रही है, क्योंकि प्राधिकरण से पर्वतीय लोगों को कई उलझनों व परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। वहीं पालिका के अधिकारों का हनन हुआ है। इसी कारण जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ आवाज उठी और सालों से समिति इस आवाज को बुलंद किए हुए है, मगर अभी तक यह मांग सरकार ने हासिए पर रखा है और लोगों की दुश्वारियां बदस्तूर यथावत हैं। जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग के साथ ही पालिका को नक्शे पास कराने के अधिकार देने की मांग भी जुड़ी है। मगर इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट आदेश नहीं है। यही स्थिति समिति के आक्रोश को बढ़ा रही है।
आज मंगलवार को समिति ने गांधी पार्क पर एकजुट होकर धरना दिया और सरकार की हठधर्मिता और अनसुनी के खिलाफ गुस्सा उगला। समिति के सदस्यों का कहना है कि लंबे समय से आंदोलन चल रहा है और सरकार की ओर से सकारात्मक निर्णय लेने के बजाय मामले को उलझाने का काम किया जा रहा है। न तो पालिका को भवनों के नक्शे पास करने का अधिकार वापस दिया जा रहा है और न ही प्राधिकरण समाप्त हो रहा है। समिति के संयोजक एवं पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि वर्तमान में कोई स्पष्ट आदेश नहीं होने से असमंजस की स्थिति पैदा कर दी गई है और लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि समिति तब तक आंदोलन जारी रखेगी, जब तक कि जिला विकास प्राधिकरण समाप्त नहीं हो जाता। आज धरने में प्रताप सिंह सत्याल, शहाबुद्दीन, हेम चंद्र जोशी, मोहन चंद्र कांडपाल, ललित मोहन पंत, आनंद सिंह बगडवाल, आनंदी वर्मा, हेम चंद्र तिवारी, भारत रत्न पांडे, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, महेश चंद्र आर्या, आनंद सिंह ऐरी आदि कई लोग शामिल हुए।