सुराज दिवस: डीएम समेत तमाम अफसरों/कार्मिकों ने आज गांवों में डाला डेरा

— अल्मोड़ा जिले के सभी ब्लाकों की एक—एक ग्राम पंचायत में लगी चौपालें — दिनभर ग्रामीणों के दुखड़े सुन व समस्याओं का निदान करते मनाया…

— अल्मोड़ा जिले के सभी ब्लाकों की एक—एक ग्राम पंचायत में लगी चौपालें

— दिनभर ग्रामीणों के दुखड़े सुन व समस्याओं का निदान करते मनाया संडे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: भले ही आज रविवार था, किंतु जिलाधिकारी समेत जिले के तमाम अधिकारी व कर्मचारी काम पर जुटे रहे। अधिकारी खुद गांव पहुंचे और वहां चौपाल लगाकर ग्रामीणों के दुखड़े दूर किए। जिले के पूरे 11 विकासखंडों के एक—एक ग्राम पंचायत में यह चौपालें लगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत के​ लिए जिलाधिकारी वंदना ने एक नोडल अधिकारी तथा चार सह नोडल अधिकारी नियुक्त किए थे। दरअसल, आज ‘सुराज दिवस’ मनाया गया और ‘प्रशासन गांव की ओर’ की थीम पर काम हुआ। तमाम ग्रामीणों को गांव में ही अपनी समस्या रखने का मौका मिला और वहां लगे स्टालों पर कई समस्याओं का हाथों—हाथ समाधान हो गया।

डीएम ने कोटुली गांव में लगाई चौपाल

इसी क्रम में जिलाधिकारी वंदना खुद भी गांव पहुंची और उन्होंने चौपाल लगाई। जिलाधिकारी धौलादेवी के ग्राम पंचायत कोटुली, आरतोला पहुंची, जहां उनकी अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगी। जिलाधिकारी ने स्वयं ग्रामीणों के दुखड़े सुने। इस दौरान ज्यादातर शिकायतें मौके पर ही निस्तारित कर दी गई। चौपाल स्थल पर विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न सेवाओं के स्टॉल भी लगाए गए। इन स्टालों के जरिये ही लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी के समक्ष 40 शिकायतें आई। इनके निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा है कि ग्राम चौपाल में आई शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान ज्यादातर समस्याएं सड़क, आवास, किसान सम्मान निधि तथा पेयजल से संबंधित रहीं। ग्राम खोला के उम्मेद सिंह ने पीएमजीएसवाई की सड़क में पैराफीट, क्रैश बैरियर बनाने की मांग रखी, इस पर डीएम ने ईई पीएमजीएसवाई को कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम नैकिना के ग्राम प्रधान ने निर्माणाधीन पंपिंग योजना से पानी की मांग रखी। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए। स्टालों का भी चौपाल में शामिल लोगों ने लाभ उठाया। स्टाल से पशु चिकित्सा विभाग ने 80 पशुओं के लिए दवाएं दीं तथा 15 पशुधन बीमा कराए। समाज कल्याण विभाग ने 12 पेंशन आवेदन भरे और 3 दिव्यांगों के यूडी आईडी कार्ड के आवेदन लिये। श्रम विभाग ने 13 श्रम कार्ड बनाए। आपूर्ति विभाग ने 17 राशन कार्डों के प्रकरण निस्तारित किए। उद्यान विभाग ने 13 किसानों को अनुदानित बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराए, जबकि आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभाग ने 98 लोगों को दवाएं दी।

सीडीओ पहुंचे देवली, सुने दुखड़े

मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह आज हवालबाग विकासखंड के देवली ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम चौपाल लगाई। उन्होंने जन समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को उनकी समस्या संदर्भित करते हुए उनका त्वरित गति से समाधान करने के निर्देश दिए।

डीडीओ ने पाटिया में की जनसुनवाई

आज सुराज दिवस के मौके पर विकास खंड ताकुला के ग्राम पाटिया में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगाई गई। जिसमें क्षेत्र की जनसमस्याएं सुनी गई और सरकारी योजनाओं, क़ृषि, पशुपालन, उद्यान, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, बाल विकास, मत्स्य, पर्यटन, सहकारिता की योजनाओं व स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और स्वरोजगार के लिए पात्र लाभार्थियों के अभिलेख तैयार किए गए। ग्रामीणों ने जंगल जानवरों की समस्या, स्कूल में लाइब्रेरी स्थापना, खेल मैदान, गांव के आं​तरिक मार्ग निर्माण व पॉलिहाउस संबंधी मांगें रखीं। इस दौरान अधिकारियों ने पाया कि गांव में योजनाओं की जानकारी का अभाव है। यह भी पाया कि गांव में पर्यटन, होम स्टे, मत्स्य पालन, मोटा अनाज मडुवा उत्पादन व अन्य कृषि कार्य की पर्याप्त संभावनाएं हैं।

इस चौपाल में ग्रामीणों ने लाभ भी उठाए। मौके पर स्टालों से ग्राम्य विकास विभाग ने मनरेगा के 11 लाभार्थियों के गौशाला स्वीकृति किए गए। समाज कल्याण विभाग ने 05 बीपीएल प्रमाण पत्र निर्गत किए और एक पेंशन आवेदन स्वीकृत किया। इसके अलावा अटल आवास के 03 आवेदन पर स्वीकृति की कार्यवाही की गई। 10 आवेदकों की राशन कार्ड संबंधी समस्या का निदान हुआ। उद्यान विभाग ने 06 लोगों के पॉलिहाउसों के आवेदन पूर्ण किये और 03 फसल बीमा आवेदन पूरे करते हुए 7 किसानों को सब्जी बीज वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने 50 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। कृषि विभाग ने किसान सम्मान निधि के तीन आवेदन भरवाए और 12 किसानों को कृषि यंत्र दिए गए। इसके लिए किसान सम्मान निधि से वंचित 13 लोगों को यह ​निधि दिलवाने की कार्यवाही शुरू की गई। पशुपालन विभाग ने 20 पशुपालकों को दवा वितरण किया गया और पशु धन बीमा के 05, एमएसवाई नैनो के 2 व AH KCC के 4 आवेदन भरे गए।

पेटशाल की चौपाल भी लाभदायी

विकासखंड भैसियाछाना के ग्राम पंचायत पेटशाल में सुराज दिवस के उपलक्ष्य में नोडल अधिकारी की मौजूदगी में ग्राम चौपाल लगी। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर चौपाल का शुभारंभ हुआ।जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि कुछ को त्वरित कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को संदर्भित किया गया। अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। इस मौके पर ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, पंचायती राज, स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग ने अपने विभाग से स्टाल लगाए गए। चौपाल में नोडल अधिकारी/मुख्य कृषि अधिकारी डी. कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी हेम चंद्र कांडपाल ने किया। चौपाल में महिला स्वयं सहायता समूह की रुचि सुप्याल द्वारा कपड़ों का स्टाल भी लगाया था। जिसमें उनके द्वारा 6,700 रुपये के सामान का विक्रय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *