वायुसेना का फाइटर जेट मिग-29 क्रैश, 8 किमी दूर गिरा पायलट

वायुसेना का फाइटर जेट मिग-29 क्रैश बाड़मेर | बाड़मेर में कवास इलाके में सोमवार रात 10 बजे अलानियों की ढाणी के पास वायुसेना का फाइटर…

वायुसेना का फाइटर जेट मिग-29 क्रैश, 8 किमी दूर गिरा पायलट
















वायुसेना का फाइटर जेट मिग-29 क्रैश

बाड़मेर | बाड़मेर में कवास इलाके में सोमवार रात 10 बजे अलानियों की ढाणी के पास वायुसेना का फाइटर जेट मिग-29 क्रैश हो गया। फाइटर प्लेन के पायलट सेफ हैं। वह घटनास्थल से करीब 8 किमी दूर नेशनल हाईवे पर मिले।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पायलट जमीन की ओर तेजी से बढ़ते प्लेन को करीब 1500 लोगों की आबादी से दूर ले गए। जहां प्लेन क्रैश हुआ वहां से 3 किमी की दूरी पर नागणा में क्रूड ऑयल की मंगला टर्मिनल प्रोसेस यूनिट भी है। यहां से रोज 1.75 लाख बैरल कच्चा तेल गुजरात की रिफाइनरी में भेजा जाता है। यदि मिग इस टर्मिनल के आसपास भी गिरता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

पायलट ने मिग को सुनसान खेत में क्रैश कराया। विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। इससे पहले आसमान में ही प्लेन में आग लग गई थी।

वहीं, दुर्घटनाग्रस्त प्लेन रात करीब 3 बजे तक धधकता रहा। आग बुझाने के लिए एयरफोर्स, केयर्न एनर्जी और नगर परिषद ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजीं, लेकिन वो समय पर नहीं पहुंच सकीं। बाड़मेर में उत्तरलाई एयरबेस से 8 किमी दूर प्लेन गिरा था।

8 किमी दूर गिरा पायलट

जानकारी के अनुसार मिग का पायलट घटनास्थल से करीब 8 किमी दूर गिरा है। जब उसे यकीन हो गया कि प्लेन सुनसान एरिया में गिरेगा, उसके बाद ही पायलट ने इजेक्ट किया था। पायलट नेशनल हाईवे-68 के पास पैराशूट से उतरा था। इसके बाद मौके पर पहुंचे एयरफोर्स के अधिकारी उसे हॉस्पिटल ले गए।

बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल से पायलट को एयरफोर्स स्टेशन ले जाया गया। वहीं, घटनास्थल के लिए भेजी गई एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। जबकि दूसरी गाड़ियां भी समय पर नहीं पहुंचीं। इस कारण सुबह 3 बजे तक भी प्लेन में लगी आग बुझाई नहीं जा सकी थी।

एयरफोर्स ने कहा- तकनीकी गड़बड़ी की वजह से क्रैश हुआ विमान

डिफेंस पीआरओ अजिताभ शर्मा ने बताया कि मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हुआ हो गया। इंडियन एयरफोर्स के ऑफिशियल एक्स हैंडल से रात 10:39 बजे ट्वीट कर क्रैश की जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि रूटीन नाइट ट्रेनिंग मिशन के दौरान बाड़मेर सेक्टर में मिग-29 तकनीकी खामी के चलते क्रैश हो गया। पायलट ने सुरक्षित इजेक्ट किया। पायलट सुरक्षित है, जानमाल की हानि नहीं हुई है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।

अलानियों की ढाणी

हल्द्वानी : सेना भर्ती की तैयारी में जुटे छात्र को कार ने रौंदा, मौत

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *