हल्द्वानी ब्रेकिंगः उम्र 22 साल, धंधा अवैध हथियारों की बिक्री! गिरफ्तार

गुंडा एक्ट के एक आरोपी को किया जिला बदर सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानीः यहां एक 22 वर्षीय युवक ने अवैध हथियार बेचने का धंधा अपनाया है।…

उम्र 22 साल, धंधा अवैध हथियारों की बिक्री! गिरफ्तार

गुंडा एक्ट के एक आरोपी को किया जिला बदर

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानीः यहां एक 22 वर्षीय युवक ने अवैध हथियार बेचने का धंधा अपनाया है। जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके कब्जे से 02 तमंचे और एक पिस्टल समेत एक दर्जन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। दूसरी तरफ गुंडा एक्ट के एक आरोपी को 06 माह के लिए जिला बदर कर दिया गया है।

दरअसल, गत सोमवार को कोतवाली रामनगर के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी बीच नया पुल कोसी के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध प्रतीत होने पर मोटर साइकिल संख्या यूके 18 एन 4344 में सवार 22 वर्षीय युवक विनायक कुमार पुत्र स्व. अनिल कुमार निवासी फ्रेंड्स कालोनी चोरपानी, थाना रामनगर, जिला नैनीताल की तलाशी ली। इस तलाशी में उसके कब्जे से 315 बोर के 02 तमंचे, 32 बोर की एक पिस्टल तथा 315 बोर के 04 एवं 32 बोर के 08 जिंदा कारतूस बरामद हुए। उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। इतना ही नहीं जिस मोटर साइकिल में वह चल रहा था उसके कागजात भी नहीं थे, जिसे सीज कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह अवैध पिस्टल, तमंचे तथा कारतूस रामपुर में किसी व्यक्ति से खरीदकर लाता है और इन्हें उच्च दाम पर बेचकर मुनाफा कमाता है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार के साथ ही एसआई जोगा सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल चौधरी, कांस्टेबल विपिन शर्मा व प्रयाग कुमार शामिल रहे।
अमीर चंद्र हुआ जिला बदर

हल्द्वानीः न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के आदेश के अनुपालन में थाना कालाढूंगी में गुण्डा अधिनियम के तहत दर्ज मामले से संबंधित आरोपी अमीर चन्द्र कम्बोज पुत्र सुखराज, निवासी ग्राम विजयपुर धमोला कालाढूंगी हाल डाक बंगला के पास कालाढूंगी, जिला नैनीताल के 06 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत ने की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *