सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अखिल भारतीय किसान सभा से संबंद्ध उत्तराखंड किसान सभा की अल्मोड़ा इकाई ने संयुक्त किसान मोर्चा के ‘खेती बताओ—लोकतंत्र बचाओ’ कार्यक्रम के तहत यहां गांधी पार्क में कोविड नियमों का पालन करते हुए धरना देते हुए सभा की। जिसमें सरकार की तानाशाही और नये कृषि कानूनों की जमकर खिलाफत हुई।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन अब खेती, किसानी व लोकतंत्र बचाने का आंदोलन बन चुका है। वक्ताओं ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं को निरस्त करने की मांग की। धरने का सीटू, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व जनवादी नौजवान सभा ने भी समर्थन किया। सभा में उत्तराखंड किसान सभा के जिलामंत्री दिनेश पाण्डे, सीटू के जिला मंत्री आरपी जोशी, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव राधा नेगी, प्रांतीय सचिव सुनीता पाण्डे, नोजवान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष यूसुफ तिवारी, जिला अध्यक्ष स्वप्निल पाण्डे ने विचार रखे। इनके अलावा धरने में अरुण जोशी, मुमताज अख्तर, योगेश कुमार, दीपक कुमार, मुन्नी प्रसाद आदि शामिल थे।
Almora News: ‘खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ’ आंदोलन के तहत धरना, तानाशाही व नये कृषि कानूनों की खिलाफत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अखिल भारतीय किसान सभा से संबंद्ध उत्तराखंड किसान सभा की अल्मोड़ा इकाई ने संयुक्त किसान मोर्चा के ‘खेती बताओ—लोकतंत्र बचाओ’ कार्यक्रम के…