Almora News: विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने लिया अतिवृष्टि से क्षति का जायजा, शासन—प्रशासन से क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की मांग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने नगर क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रशासन से मांग की है कि जिन लोगों के भवनों व सम्पत्ति को क्षति पहुंची है, उसका अविलम्ब आंकलन कर प्रभावितों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि विगत दिनों अतिवृष्टि से सैकड़ों लोगों के भवन की दीवारें गिरी हैं और कुछ जगहों भवनों को क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को आपदा से जुड़े इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर नुकसान का जायजा लेना चाहिए। श्री तिवारी ने प्रशासन से मांग की है कि बारिश से गिरी दीवारों, रास्तों को तुरंत ठीक कराया जाए और रास्तों व सड़कों से मलबा हटाया जाए। उन्होंने पिछले तीन वर्षों से बदहाल स्थिति में पड़े रानीधारा मार्ग के अविलम्ब सुधारीकरण एवं डामरीकरण की मांग की। साथ ही उन्होंने प्रशासन एवं सम्बन्धित विभाग से कहा है कि इस मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य में विलंब नहीं किया जाना चाहिए। पूर्व विधायक ने सरकार से भी मांग की है कि बारिश में क्षतिग्रस्त दीवारों और भवनों को भी आपदा के अन्दर लिया जाए तथा प्रभावितों को मुआवजा दिलाया जाए। श्री तिवारी के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण कर जायजा लिया।
Almora : स्याल्दे के ग्राम नैल में संजीवनी के सहयोग से लगा योग शिविर, बच्चों ने किया प्रतिभाग
Breaking : परिवार सहित नैनीताल घूमने आये पूर्व आईएएस अधिकारी का आकस्मिक निधन, हार्ट अटैक की सम्भावना
Someshwar : सोमेश्वर में पुलिस कार्मिकों ने किया योग के विविध आसनों का अभ्यास
Almora : रंग लाया 74 सालों का संघर्ष, ग्राम तल्ला मल्ला बिंतोला में सड़क निर्माण कार्य शुरू