Bageshwar Breaking: 04 युवकों की गिरफ्तारी के बाद अब हिरासत में 03 नाबालिग, दो आरोपी फरार

दीपावली की रात धारदार हथियार से दहशत फैलाने का मामला सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरदीपावली की रात नगर में दहशत मचाने वाले युवाओं में से 04 लोगों…

फाइवर लाइन जली, तमाम विभागों की इंटरनेट सेवा प्रभावित

  • दीपावली की रात धारदार हथियार से दहशत फैलाने का मामला

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
दीपावली की रात नगर में दहशत मचाने वाले युवाओं में से 04 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने तीन और नाबालिगों को हिरासत में लिया है। अभी दो लोग फरार चल रहे हैं। पुलिस तीनों नाबालिगों को बाल समिति व किशोर न्याय बोर्ड में ले जाएगी। वहां नाबालिगों के साथ ही उनके अभिभावकों की भी पुलिस काउंसलिंग कराएगी। व्यापार मंडल समेत पीड़ित लोगों ने जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

मालूम हो कि सोमवार को दस युवाओं का गुट अराजकता पर उतर आए। उन्होंने एक ब्रेकरी संचालक समेत नुमाइशखेत निवासी शिवम साह और सुमित दुबे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों के सिर फोड़ दिए। सूचना पर अन्य व्यापारी भी सक्रिय हो गए। उन्होंने कोतवाली का घेराव किया। आरोपियों युवाओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने करन सिंह कठायत पुत्र सुंदर सिंह, नीरज कठायत उर्फ नीरु कठायत पुत्र शिव वन सिंह कठायत, राहुल सिंह बिष्ट पुत्र शिव सिंह बिष्ट तथा हिमांशु टंगड़िया पुत्र भूपाल सिंह टंगड़िया को गिरफ्तार किया। गुरुवार को मामले में पुलिस ने तीन और नाबालिकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है। मामले में दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों की लोकेशन बाहरी क्षेत्र में आ रही है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाल समिति के समक्ष पेश होंगे नाबालिग

पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया है कि दीपावली के दिन हुए बलुवे के मामले में तीन नाबालिग और पुलिस की हरासत में हैं। पुलिस इन्हें बाल समिति के पास ले जाएगी। उसके बाद किशोर न्याय बोर्ड में मामला जाएगा। बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की भी काउंसलिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *