उत्तराखंड ब्रेकिंग : ऐरी ने हरीश रावत को लेकर दिया यह बड़ा बयान, हलचल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा बोले काशी सिंह ”कांग्रेस में रहकर पूरा नहीं हो सकता उत्तराखंडियत की बात करने वाले हरीश रावत का सपना” कांग्रेस में हरीश…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

  • बोले काशी सिंह ”कांग्रेस में रहकर पूरा नहीं हो सकता उत्तराखंडियत की बात करने वाले हरीश रावत का सपना”

कांग्रेस में हरीश रावत की फेसबुक पोस्ट के बाद उत्तराखंड से दिल्ली तक मचे घमासान के बीच उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंडियत की बात करने वाले हरीश रावत का सपना कांग्रेस में पूरा नहीं हो सकता। यदि वह इस्तीफा देते हैं तो उक्रांद में उनका स्वागत है।

दरअसल, हरीश रावत की इस बीच उक्रांद से बढ़ती नजदीकियों ने राजनैतिक गलियारे में एक हलचल पैदा कर दी है। हालांकि राजनीति के जानकारों का कहना है कि हरीश रावत जैसे कांग्रेस के कद्दावर नेता कभी भी कांग्रेस छोड़ किसी अन्य पार्टी में जाने वाले नहीं हैं। बावजूद इसके, इसमें कोई संदेह नहीं है कि रावत जैसे नेता को हर पार्टी लेने में एक पल की भी देरी नहीं करेगी। इन्हीं संदर्भों में आज अल्मोड़ा में उक्रांद प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी के समर्थन में पहुंचे काशी सिंह ऐरी ने मीडिया को एक बड़ा बयान दिया है। (आगे पढ़ें)

ऐरी ने कहा कि अगर हरीश रावत कांग्रेस से इस्तीफा देते हैं तो यूकेडी सबसे पहले उनका पार्टी में स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि हरीश रावत उत्तराखंडियत की बात करते हैं और वह सपना कांग्रेस में रहकर पूरा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि विगत दिनों उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत से उनके आवास में जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने हरीश रावत से कहा कि आप उत्तराखंडियत की बात करते हैं जो कि बहुत अच्छी बात है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस में रहकर उत्तराखंडियत की रक्षा नही की जा सकती है। (आगे पढ़ें)

ऐरी ने कहा कि फिलहाल इसका जवाब हरीश रावत ने हंसकर दिया है। उन्हें उनके जवाब का इंतज़ार है। कहा कि अगर हरीश रावत कांग्रेस से इस्तीफा देते हैं तो वह सबसे पहले उनका स्वागत कर कहेंगे कि ”आईये अब मिलकर उत्तराखंडियत को बचाते हैं, उसके लिए संघर्ष करते हैं।” अलबत्ता केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के अल्मोड़ा आगमन पर दिये गये बयान के बाद एक बार फिर से राजनीति गरमाने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *