HomeUttarakhandAlmoraCampus News: कल से शुरू हो जाएंगे बीएससी प्रथम सेमेस्टर (बायो ग्रुप)...

Campus News: कल से शुरू हो जाएंगे बीएससी प्रथम सेमेस्टर (बायो ग्रुप) में प्रवेश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में सत्र 2021-22 में बीएससी प्रथम सेमेस्टर (बायो ग्रुप) के विद्यार्थियों के प्रवेश 20 सितंबर, 2021 से शुरू होंगे। यह जानकारी बायो ग्रुप की प्रवेश समिति की संयोजक प्रो. रुबीना अमान ने दी है।

संयोजक प्रो. अमान ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत प्रवेश जंतु विज्ञान विभाग में किए जाएंगे। अल्मोड़ा विश्वविद्यालय ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर गलत सूचना अंकित की गई है या फिर मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन में गलत सूचना पाई जाती है, तो वरीयता सूची में फेरबदल किया जाएगा। बायो ग्रुप में प्रवेश हेतु प्रवेश मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के उपरांत दिया जाएगा।

प्रो. रुबीना ने बताया कि जो विद्यार्थी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सेना, हैंडीकैप्टेड श्रेणी के उम्मीदवार हैं, वे संबंधित प्रमाण पत्रों को पहले आकर सत्यापित कराएंगे, ताकि उन्हें वरीयता दी जा सके। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की डाउनलोड प्रति, हाईस्कूल प्रमाण पत्र, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिए या अंक पत्रों की छाया प्रति, स्थाई प्रमाण पत्र की छाया प्रति, एंटी रैगिंग फार्म, इंटरमीडिएट के बाद किसी कारण अवरोध होने पर शपथ पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र, ओबीसी वर्ग में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को नॉन-क्रीमिलेयर का अद्यतन प्रमाण पत्र, अनूसूचित एवं जनजाति का प्रमाण पत्र, इडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र, अधिमान अंकों से संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub