Bageshwar News: जिले में सीएम के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा, डीएम ने बैठक लेकर दिए दिशा—निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद भ्रमण प्रस्तावित है, हालांकि अभी कोई तिथि घोषित नहीं हुई है। सीएम के 09 या 10 अक्टूबर को बागेश्वर दौरा होने की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी ने इसी संबंध में ली। डीएम ने सीएम घोषणा, जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पुरोनिधारित, वाह्य सहायतित, बीस सूत्रीय, सेवा योजन, किसान उत्पादक समेह, उद्योग विभाग की रोजगार योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने शिलान्यास और लोकापर्ण आदि के शिलापट भी तैयार करने के निर्देश दिए।
लोनिवि आयोजन स्थल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा। अर्थसंख्या विभाग बेहतर प्रस्तुतीकरण के लिए तैयार रहेगा। बैठक में सीडीओ डीडी पंत, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, सीएमओ डा. सुनीता टम्टा, एसडीएम कपकोट पारितोष वर्मा, गरुड़ राजकुमार पांडे, सीओ शिवराज सिंह राणा आदि मौजूद थे।