HomeUttarakhandBageshwarअल्मोड़ा: शिक्षक—शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

अल्मोड़ा: शिक्षक—शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

✍🏻 राइंका हवालबाग में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज शिक्षक—शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने मतदाता एवं मतदान करने की शपथ दिलाई। डॉ. नयाल ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने घर, परिवार व आसपास के लोगों को मतदान का महत्व बताएं और मतदान करने के​ लिए प्रेरित करें।

उन्होंने बताया कि आगामी दिवसों में विद्यालय में मतदाता जागरुकता से संबंधित कार्यक्रमों के अंतर्गत मेहंदी, वाद—विवाद, स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसके अलावा मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी और नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन होगा। इस मौके पर संजय पांडे व विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments