Badminton : नेशनल टूर्नामेंट में अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने जीता रजत पदक

⏩ आल इंडिया सीनियर बैडमिंटन प्राइज मनी टूर्नामेंट, विशाखापटनम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विशाखापटनम में आयोजित ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन प्राइज मनी टूर्नामेंट, विशाखापटनम में अल्मोड़ा, उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने महिला एकल में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
फाइनल में अदिति भट्ट को अलमोड़ा की ही अनुपमा उपाध्याय जो अब हरियाणा से खेलती है से 8-21 व 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। अनुपमा उपाध्याय भी पहले अलमोड़ा में कोच डीके सेन से ही ट्रेनिंग लेती थीं। बाद में हरियाणा से खेलने लगीं तथा ट्रेनिंग प्रकाश पादुकोण अकैडमी में कोच डीके सेन के ही निर्देशन में लेती थीं।
सेमी फाइनल में अदिति ने हरियाणा की ही इरा शर्मा को 21-9, 14-21 व 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अदिति भट्ट ने अभी नैशनल गेम गुजरात में भी कांस्य पदक जीता था। अदिति भट्ट के शानदार उपलब्धि पर तथा मूल रूप से अलमोड़ा की अनुपमा उपाध्याय के स्वर्ण पदक जीतने पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमिओं तथा ग्रह जनपद से नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जोन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, लेखा परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, हेम पाण्डेय, राजू तिवारी, जग्गू वर्मा, डॉ. दुर्गापाल, ज़िला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल, स्मृति नगरकोटी आदि ने अदिति भट्ट तथा अनुपमा व उनके कोच डीके सेन व माता-पिता को बधाई देते हुए भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की हैं।