ब्रेकिंग न्यूज : फरेब और मेहंदी जैसी फिल्म करने वाले अभिनेता फराज खान का निधन

मुंबई। फिल्म व टीवी अभिनेता फ़राज़ खान का निधन हो गया है। कोरोना काल में बॉलीवुड ने एक के बाद एक कई दिग्गज अभिनेताओं को…


मुंबई। फिल्म व टीवी अभिनेता फ़राज़ खान का निधन हो गया है। कोरोना काल में बॉलीवुड ने एक के बाद एक कई दिग्गज अभिनेताओं को हमेशा के लिए खोने का क्रम जारी है। 46 साल की उम्र में फराज खान ने बेंगलुरु के अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर की है। उन्होंने ट्वीट कर फराज के जाने पर दुख जाहिर किया है।

पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा है- भारी दिल के साथ मुझे ये बताना पड़ रहा है कि फराज खान अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। आप सभी की मदद और दुआ के लिए शुक्रिया। उनके परिवार के लिए सभी प्रार्थना करें। उनके जाने के बाद जो शून्य पैदा हुआ है उसे भरना अब मुमकिन नहीं होगा। वहीं एक और ट्वीट कर पूजा भट्ट ने उम्मीद जताई है कि फराज के गाने हमेशा याद रखे जाएंगे और हमेशा लोगों के दिल में बजते रहेंगे।

फराज ने 1990 के दशक के अंत और 2000 की शुरुआत में फरेब और मेहंदी जैसी लोकप्रिय बॉलीवुड फ़िल्मों में दिखाई पड़े थे। वे प्रसिद्ध फिल्म अमर अकबर एंथनी में जेबिस्को का यादगार रोल करने वाले अभिनेता यूसुफ खान के बेटे थे। फराज को 1989 में बहुप्रसिद्ध फिल्म मैने प्यार किया में मुख्य किरदार के लिए साइन किया गया था लेकिन ऐन वक्त पर उनकी तबीयत खराब होने के कारण यह रोल सलमान को ददे दिया गया। 1997 में वे टीवी सीरियल वन प्लस वन में आए, 2002—03 में उन्होंने अचानक 37 साल बाद में अजय की भूमिका निभाई।

2003 में लिपिस्टक सीरियल में वे अभय आहूजा के किरदार में नजर आए। 2004 में वे शश्श्….कोई है में,इसी वर्ष रात होने को है के कई एपीसोड में वे नजर आए। इसके बाद 2005 में वे करीना करीना,2006 में सिंदूर तेरे नाम का सीरियल में डा. शान्तनु की भूमिका में और 2008 में उन्होंने सीरियल नीली आखें में इंस्पेक्टर विवेक कपूर का रोल निभाया।

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *