किच्छा : तराई बीज निगम के कर्मचारियों के साथ पनेरु ने की बैठक, छटनी एवं जबरदस्ती सेवानिवृत्त के गंभीर होंगे परिणाम

किच्छा। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु ने पंतनगर के हल्दी में तराई बीज निगम के कर्मचारियों के साथ बैठक कर तराई बीज निगम की खस्ताहाल…

किच्छा। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु ने पंतनगर के हल्दी में तराई बीज निगम के कर्मचारियों के साथ बैठक कर तराई बीज निगम की खस्ताहाल में सुधार करने की मांग को लेकर कर्मचारी नेताओं एवं कर्मचारी संगठनों से सुझाव लिए। इस मौके पर तराई बीज निगम में कार्यरत कर्मचारियों ने कहा कि तराई बीज निगम की माली हालत में सुधार करवाने की मांग कई बार शासन प्रशासन से कि गई है। कर्मचारी नेता राम किशोर यादव ने कहा कि सभी कर्मचारी तराई बीज निगम की हालत में सुधार करवाने को लेकर एक हैं तथा किसी भी संघर्ष के लिए तैयार हैं। कर्मचारी नेता कमल श्रीवास्तव ने भी टीडीसी की हालत में सुधार करने की मांग को लेकर आंदोलन चलाने की बात की। महिला नेत्री अनुराधा जोशी ने भी तराई बीज निगम के लिए हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया तथा आंदोलन की अगुवाई हरीश पनेरु से करने का अनुरोध किया।

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि 2016 से तराई बीज निगम के कर्मचारियों को डीए मिला है, जिसको लेकर हुए प्रबंध निदेशक, सचिव कृषि एवं कृषि मंत्री उत्तराखंड सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से शीघ्र ही वार्ता कर मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष किया जाएगा और अगर सरकार द्वारा इसे अनसुना किया जाता है तो शीघ्र ही उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। पनेरु ने कहा कि टीडीसी की खस्ता हालत को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की गई है तथा उसे याद दिलाने एवं सरकार को जगाने के लिए एक बड़े आंदोलन की आवश्यकता है, जो कि विभिन्न चरणों में चलाया जाएगा तथा तराई बीज निगम प्रशासन को चेताया कि किसी भी हालत में छटनी जैसी कोई बात एवं जबरदस्ती सेवानिवृत्त पर प्रशासन अगर दबाव बनाएगा तो उसके गंभीर परिणाम होंगे।

कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने समय-समय पर कर्मचारी हितों के लिए किए गए संघर्ष पर कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु का आभार व्यक्त कर शॉल ओढ़ाकर तथा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर चालक संघ के अध्यक्ष गोविंद राम, भवानी राम, नंदलाल, राकेश कुमार, रामानंद, मोतीलाल, संजीव कुमार, मोहन प्रसाद, बीके शर्मा, इंद्रजीत, एमसी उप्रेती, हंस धर्म सत्तू, मंजू देवी, संगीता देवी सहित सैकड़ों कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

फरेब और मेहंदी जैसी फिल्म करने वाले अभिनेता फराज खान का निधन

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *