बिग न्यूज : अल्मोड़ा में बीएसएनएल के जीएम कार्यालय का नैनीताल जनपद में विलय, महाप्रबंधक का हुआ स्थानान्तरण, अब डीजीएम देखेंगे प्रशासनिक कार्य, एजीएम ने ग्रहण किया कार्यभार

अल्मोड़ा। भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल ने खर्चों में कटौती करने तथा प्रशासनिक व लेखा कार्यों को सुगम बनानेके उद्देश्य से कई एसएसए व बिजनेस…

अल्मोड़ा। भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल ने खर्चों में कटौती करने तथा प्रशासनिक व लेखा कार्यों को सुगम बनानेके उद्देश्य से कई एसएसए व बिजनेस एरिया का आपस में विलय कर दिया है। अब प्रशासनिक, लेखा व योजना सबंधी कार्य नैनीताल बिजनेस एरिया मुख्यालय हल्द्वानी से संचालित होगा। अब यहां महाप्रबंधक की बजाए डीजीएम जनपद के कार्यों का संचालन करेंगे।
हरिद्वार के लिए स्थानान्तरण होने के बाद आज बीएसएनएल के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर नई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल द्वारा खर्चों में कटौती व स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के उपरांत प्रशसनिक व लेखा कार्यों को सुगम बनाने के लिए कई एसएसए व बिजनेस एरिया का आपस में विलय कर दिया है। इसी क्रम में अल्मोड़ा एसएसए का प्रशासन, लेखा व योजना संबंधी कार्य नैनीताल बिजनेस एरिया मुख्यालय हल्द्वानी से निस्तारित किए जाएंगे। सेवा प्रदान करने, अनुरक्षण तथा संचालन का कार्य पूर्ववत चलता रहेगा। इस विलय के बाद एसएसए में उपलब्ध संसाधना का प्रयोग सेवाओं को और बेहतर बनाने तथा सेवाओं के विस्तार में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नैनीताल बिजनेस एरिया में उपलब्ध तकनीकी व अन्य विशेषज्ञता का लाभ अल्मोड़ा को भी मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा दूरसंचार द्वारा राजस्व सहभागिता के आधार पर एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) व रेडियो बॉडबैंंड की सेवा आरंभ की जा चुकी है। अब तक अल्मोड़ा सहित चारों जिलों में लगभग 2 हजार एफटीटीएच व 400 रेडिया ब्रॉडबैंड सेवा दी जा चुकी है। अन्य क्षेत्रों में भी सेवा विस्तार के प्रयास चल रहे हैं। गत 9—10 महीनों में मोबाइल डाटा में 1.25 गुना वृद्धि हो चुकी है। डाटा सेवा व एफटीटीएच में और सुधार के लिए ओएफसी सिस्टम की क्षमता में वृद्धि की जा रही है। ओएफसी रिपेयर करने व क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई जा चुकी है। आने वाले समय में निश्चित रूप से सेवाओं को और बेहतर बनाया जायेगा तथा सुवाओं में सुधार होगा। अलबत्ता अब यहां बीएसएनएल के अल्मोड़ा कार्यालय में अब कुल 20 अधिकारी व 23 कर्मचारी पूर्ववत रहेंगे। इस अवसर पर महाप्रबंधक के अलावा सहायक प्रबंधक अनूप कुमार गोस्वामी, भाष्कर चंद्र दास व कौशल कुमार जोशी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *