अल्मोड़ा। सोमेश्वर पुलिस ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पीएन मीणा ने कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान नियमों का पालन न करने वालों एवं सोशल मीडिया पर अफवाह, भड़काऊ पोस्ट एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि चंचल तिवारी निवासी जैचोली थाना सोमेश्वर द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जिस पर थानाध्यक्ष सोमेश्वर रमेश सिंह बोरा द्वारा चंचल तिवारी से आपत्तिजनक टिप्पणी हटवाते हुए उसके विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 83 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 5,000 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया। हिदायत दी कि भविष्य में सोशल मीडिया में भड़काऊ, आपत्तिजनक पोस्ट न शेयर न करें।
अल्मोड़ा : ट्वीटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, 5 हजार का वसूला जुर्माना
अल्मोड़ा। सोमेश्वर पुलिस ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।उल्लेखनीय…