अल्मोड़ा। जनपद में कोरोना संबंधी नियमों को ताक में रख रहे लोगों तथा यातायात नियमों को तोड़ने वाली पर पुलिस की पैनी निगाह है। पुलिस ने जनपद अंतर्गत कोरोना संबंधी नियम तोड़ने वाले 107 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 103 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं और एक वाहन सीज कर लिया।
जनपद पुलिस द्वारा धारा-19 क (1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 107 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 10,700 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया। इनमें मास्क नहीं पहनने वाले 49, सामाजिक दूरी का नियम तोड़ने वाले 47, सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 11 व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा जनपद में पुलिस ने चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 103 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 55,000 रूपये संयोजन जमा करवाया गया। इनके अलावा रानीखेत पुलिस ने चालक विजय कुमार पुत्र गोपाल राम, निवासी उपराड़ी, रानीखेत के खिलाफ वाहन संख्या यूके-06 एजी 4396 को बिना कागजात के चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई और इस वाहन सीज कर लिया।
अल्मोड़ा : जिलेभर में 107 लोगों तथा 103 चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई, एक वाहन सीज
RELATED ARTICLES