सीएनई रिपोर्टर, कांडा/गरुड़ (बागेश्वर)
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व कानून—व्यवस्था चौकस करने के लिए जिले में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और चेकिंग अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इन्हीं कार्यवाहियों के चलते पुलिस ने आज दो लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। जबकि दूसरी ओर 56 चालान किए।
इसी के चलते जिले में दो लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन पर उपजिलाधिकारी के अदालत में ट्रायल होगा और उसके बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। कांडा के थानाध्यक्ष मनवर सिंह ने बताया कि सूचनाओं, अपराधिक प्रकरणों की जांच के उपरांत दीपक सिंह रावत पुत्र बलराम सिंह निवासी कोटभंडार का गुंडा एक्ट में चालान किया गया। जिसे उपजिलाधिकारी को भेजा गया है। इस आरोपी के विरुद्ध मारपीट, छेड़खानी, अवैध शराब की तस्करी आदि में मामले दर्ज हैं। इधर, चौकी प्रभारी डंगली ने बताया कि मनोज सिंह गड़िया पुत्र हरीश सिंह निवासी मवई के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है। चालान उपजिलाधिकारी गरुड़ को भेजा गया है। इस आरोपी के विरुद्ध अवैध शराब की तस्करी में दो मुकदमे दर्ज हैं।
56 चालान, 12,600 जुर्माना
गरुड़। बैजनाथ पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 56 चालान काटे और 12600 रुपए का जुर्माना वसूला। बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि सोशल डिस्टेंस में 36 चालान काटे गए और 3600 रुपए जुर्माना वसूला। बिना मास्क में चार चालान कर 2000 रुपए वसूले। एमबी एक्ट में 14 चालान कर 6500 रुपए वसूले गए। थानाध्यक्ष बिष्ट ने बताया कि इसके अलावा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने में एक वाहन सीज किया गया। दो चालान 81 पुलिस एक्ट में किए गए और पांच सौ रुपए वसूले। 107 व 116 सीआरपीसी में तीन व्यक्तियों पर कारवाई की गई। इससे लापरवाह लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।