Almora News: आपराधिक पृ​ष्ठभूमि लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 29 के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने पैनी निगाह गढ़ा दी है। जिला अंतर्गत अपराधी व आप​राधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों के खिलाफ…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने पैनी निगाह गढ़ा दी है। जिला अंतर्गत अपराधी व आप​राधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में एक व्यक्ति के खिलाफ गुंडा अधिनियम तथा एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 110 के तहत कार्यवाही की गई है। इनके अलावा 29 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिले में रह रहे आदतन व अभ्यस्त/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध अभियान चला है। इसी क्रम में थाना चौखुटिया अंतर्गत थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त ने कंचन तिवारी उर्फ कन्चू तिवारी पुत्र चंद्र तिवारी, निवासी ग्राम भटकोट, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा के विरूद्ध उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर रमेश चंद्र जोशी उर्फ रामू कट्टा पुत्र हरीश चन्द्र जोशी निवासी ग्राम चांदीखेत, थाना चौखुटिया, जनपद अल्मोड़ा के विरूद्ध धारा 110 Crpc में चालानी रिपोर्ट प्रेषित की है। इनके अलावा चौखुटिया थाना क्षेत्र के कुल 29 लोगों के विरूद्ध शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 107/116 Crpc के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
चालक पकड़ा, वाहन सीज

चौखुटिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान गनाई बाजार से कैंटर संख्या UK—04 CA-3387 के चालक रमेश कुमार पुत्र बलवन्त कुमार निवासी ग्राम कुनिगड़, थाना गैरसैण, जिला चमोली को शराब के नशे में वाहन चलाने पाया, तो उसे गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *