- कपकोट में अवैध शराब के साथ दो दबोचे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल उसका भाई फरार चल रहा है। चोर ने एक दुकान से 20 मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। जिसमें 13 मोबाइल बरामद हुए हैं। उधर कपकोट में पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को धर दबोचा।
दुग बाजार निवासी अर्जुन कुमार पुत्र रामलाल ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि 28 अगस्त को उनकी कैलखुरिया, पिंडारी रोड की दुकान के ताले टूट हुए थे। अज्ञात चोरों ने लगभग 20 मोबाइल फोन चोर लिए हैं। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच टीम गठित की और सोमवार को ठाकुरद्वारा वार्ड निवासी विक्की कुमार पुत्र मोहन राम को गिरफ्तार किया। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि आरोपित से 13 मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। आरोपित ने बताया कि उसका भाई पंकज उर्फ अनार भी चोरी में शामिल है। वह अभी फरार चल रहा है। टीम में कांस्टेबल सुनील कुमार, नरेंद्र गोस्वामी आदि शामिल थे।
अवैध शराब के साथ दो पकड़े
कपकोटः पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके विरुद्ध आबाकारी एक्ट में मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि गश्त के दौरान उडियारी निवासी जशोद सिंह और जगथाना निवासी कुंदन लाल अपने ढाबों पर शराब परोस रहे थे। उनसे डेढ-डेढ़ बोतल और डिस्पोज गिलास भी बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। टीम में कांस्टेबल वीरेंद्र गैड़ा, आनंद, मोहन दानू, पीआरडी गुमान राम शामिल थे।