बागेश्वर: ABVP ने तीन सूत्रीय मांगें उठाई, तो NSUI ने परीक्षा तिथि में संशोधन की मांग

✍️ दोनों संगठनों ने कैंपस निदेशक को सौंपे अलग—अलग ज्ञापन सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र…

ABVP ने तीन सूत्रीय मांगें उठाई, तो NSUI ने परीक्षा तिथि में संशोधन की मांग

✍️ दोनों संगठनों ने कैंपस निदेशक को सौंपे अलग—अलग ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र आज बीडी पांडे कैंपस के निदेशक से मिले। उन्हें छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया। जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। दूसरी तरफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने स्नातक तथा स्नातकोत्तर परीक्षा तिथि में संशोधन की मांग की है।

परिषद से जुड़े छात्र सोमवार को कैंपस में पहुंचे। यहां निदेशक डॉ. दीपा कुमारी से मिले। उन्होंने तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि बीए, बीकॉम, बीएससी की सम सेमेस्टर व एमए की चौथा व छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं मई प्रथम सप्ताह में शुरू होनी है, लेकिन अभी तक बीकॉम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म तक नहीं भरे गए। परीक्षाओं को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लोकसभा चुनाव के चलते इस साल पठन-पाठन कार्य बाधित रहा है। पाठ्यक्रम में कटौती की मांग छात्रों ने की है। इतना ही नहीं कई छात्रों ने परीक्षा फीस जमा कर दी है। इसके बाद भी उन्हें पेडिंग दिखाया जा रहा है। सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में हरीश कुमार, अक्षय चौधरी, भाष्कर जोशी, पवन मेहता, सौरभ जोशी, पंकज कुमार, मुन्ना बिष्ट व पूजा आदि मौजूद रहे।

बागेश्वर: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने स्नातक तथा स्नातकोत्तर परीक्षा तिथि में संशोधन की मांग की है। सोमवार को एनएसयूआइ ने बीडी पांडे कैंपस निदेशक डा. दीपा कुमारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कैंपस को केंद्र बनाया गया है। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद प्रशिक्षण आदि भी कैंपस में कराए गए। सुरक्षा बलों के रहने तथा भोजन आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। मतदान के बाद ईवीएम मशीनों का स्ट्रांग रूम भी परिसर में है। जहां वर्तमान में भी सुरक्षा बल नियुक्त हैं। समय-समय पर प्रशासन आदि के लोगों का भी आना-जाना रहता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने परीक्षा तिथि में संशोधन की मांग की। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार, पंकज कुमार आदि विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *