अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया। इससे कुमाऊं के पर्वतीय जिलों के छात्र—छात्राओं को उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधाएं करीब ही मुहैया हो जाएंगी।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा में मिष्ठान वितरित कर खुशी जताई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सालों के प्रयासों के बाद अल्मोड़ा विश्वविद्यालय बन सका है। अब इस क्षेत्र में नई—नई सुविधाएं जुटेंगी। सीमांत क्षेत्रों के छात्र—छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। मगर अब यह समस्याएं काफी हद तक सुलझ जाएंगी। वहीं रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही सीमांत जिलों में दो कैंपस कालेज बनने से नई सुविधाएं मिलेंगी और नये—नये विषय व पाठ्यक्रम खुलेंगे। इससे पहाड़ से पलायन में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि नया विश्वविद्यालय बनने से शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र—छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। खुशी का इजहार करने वालों में विभाग संगठन मंत्री प्रशांत, कुमाऊं सह संयोजक निर्मल सिंह तड़ागी, आशीष जोशी, कृष्णा नेगी, अनिल कनवाल, पंकज बोरा, राहुल कनवाल, गणेश जोशी, सचिन, अमन कनवाल, ऋषभ रौतेला, विवेक रावत आदि कई कार्यकर्ता शामिल थे।
खुशी की लहर : अल्मोड़ा विवि वजूद में आने से एबीवीपी ने किया खुशी का इजहार, मिठाई बांटी
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित कर खुशी…