जैंती : गांव में रचनात्मकता लाने को लामबंद हुए युवा, आराखेत में नवयुवक मंगल दल गठित

जैंती / अल्मोड़ा। विकासखंड लमगड़ा की आराखेत के युवा ग्रामसभा में विकास कार्य व रोजगार की दिशा में बेहतरी के प्रयास करने के लिए आगे…

जैंती / अल्मोड़ा। विकासखंड लमगड़ा की आराखेत के युवा ग्रामसभा में विकास कार्य व रोजगार की दिशा में बेहतरी के प्रयास करने के लिए आगे आए हैं। इसके लिए उन्होंने एक राय बनाते हुए नवयुवक मंगल दल का गठन कर लिया। इस संगठन के बैनर तले गांव में रचनात्मक कार्यों को अंजाम देने का फैसला किया है। इनमें से कई युवा वे हैं, जो कोरोना संक्रमण व लाकडाउन के चलते बाहरी शहरों से वापस गांव आए हैं।
दरअसल, विकासखंड के चौकुना व सिलपड़ में गठित युवा मंगल दलों के बेहतर कार्यों से प्रेरणा लेते हुए आराखेत के युवाओं को यह विचार आया। उन्होंने बैठक कर इस बात पर मंथन किया और गतिविधियों आगे बढ़ाने की पहल की। बुधवार को उन्होंने सर्वसम्मति से नवयुवक मंगल दल आराखेत का गठन कर लिया। संगठन में सर्वसम्मति से चंदन सेन को अध्यक्ष, गणेश नेगी को उपाध्यक्ष, कैलाश नेगी को सचिव, संजय रजवार को उपसचिव, सूरज शर्मा को कोषाध्यक्ष एवं गोपाल नेगी को मीडिया प्रभारी चुना गया। इसके बाद अध्यक्ष चन्दन सेन ने कहा कि संगठन गांव के हित में कार्य करेगा और गांव के विकास और गांव में स्वरोजगार उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने ग्रामवासियों से नवयुवक मंगल दल को प्रोत्साहित करने व कार्यों में सहयोग करने की अपेक्षा की है। रचनात्मक कार्यों में गांव के युवा पहले से ही एकजुटता से कार्य कर रहे हैं। पूर्व में वह गांव में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सफाई और गांव के मुख्य रास्तों की मरम्मत का कार्य कर चुके हैं। आगे भी रचनात्मक कार्यो में बढ़—चढ़ कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया है। इधर नवयुवक मंगल दल के गठन पर ग्रामवासियों ने खुशी का इजहार किया है और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *