BageshwarUttarakhand

Bageshwar News: बिजली की दरों में इजाफे से भड़की आप, कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा निगम कार्यालय पर उठाई आवाज, धरना दिया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिजली की दरों में वृद्धि के खिलाफ बुधवार को ऊर्जा निगम कार्यालय पर नारेबाजी के साथ धरना दिया। उन्होंने कटे कनेक्शन तत्काल जोड़ने और बिल माफ करने की मांग की।
प्रदेश संगठन मंत्री सुंदर धौनी के नेतृत्व में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में विद्युत उत्पादन होता है। वहां भारी भरकम बिजली दिया जाना उपभोक्ताओं के साथ अन्याय है। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर आमजन के हितों से खिलवाड़ का आरोप लगाया। ऊर्जा प्रदेश से बिजली खरीदकर अन्य राज्य अपने यहां सस्ती दर पर बिजली दे रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड में कीमत बढ़ाकर सरकार आमजन का शोषण कर रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि व्यापारी वर्ग पहले ही लॉकडाउन व कोरोना के कारण आर्थिक मंदी के साथ ही जीएसटी की मार झेल रहा है।अब बिजली की व्यावसायिक दरें बढऩे से वह बेहाल है। अगर सरकार बिजली के बिल माफ नही करेगी तो मजबूरन आप पार्टी प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस दौरान पूरन सिंह मेहता, नवल किशोर, आनंद भंडारी, प्रमोद कुमार, मोहन सिंह नेगी, कमल राम, सूरज कुमार, महिपाल मेहता, उमा शंकर, महेश नगरकोटी, नरेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, रविंद्र बिष्ट, सरिता खुल्बे, अजय कोहली, कमल टम्टा, तुलसी कोहली, हीरा रावल, गीता देवी, आशा देवी, ममता देवी, भीम कुमार, हेम पंत, हरीश पांडे, शंकर रावत, गोविंद जनौटी, गोकुल भट्ट, गणेश उपाध्याय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती