लालकुआं न्यूज : गैरसैंण लाठीचार्ज के विरोध में आप ने फूंका टीएसआर का पुतला
लालकुआं। विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने सड़क चौड़ीकरण की मांग कर रहे नंदप्रयाग क्षेत्र के आंदोलनकारियों पर गैरसैंण में लाठीचार्ज के खिलाफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का पुतला फूंका। आप महिलाओं और बुजुर्गों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज जिसका प्रदेश भर में विरोध कर रही है। लालकुआं विधानसभा के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाकर और नारे देकर विरोध किया व त्रिवेंद्र रावत का पुतला फूंक कर सरकार को चेताया कि अभी भी समय है सुधर जाओ जनता को इस तरह परेशान मत करो। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की आंदोलनकारी जनता,महिलाओं और बुजुर्गों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता को विश्वास में लेना पड़ेगा और माफी मांगनी पड़ेगी।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : गौला नदी से सटे गावों के ग्रामीणों को हक हकूक का उप खनिज लेने की इजाजत मिली
संगठन मंत्री सुरेश जोशी ने कहा इस तरह की तानाशाही आज तक 20 साल में उत्तराखंड में किसी भी सरकार में नहीं देखी गई। तानाशाही दिखाने का प्रयास जिस सरकार ने किया वह सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आई जनता पर मुकदमा और शोषण करना बंद करें। अगर इसी तरह सरकार करती रही तो सरकार पूरे राज्य में हर विधानसभाओं में गली मोहल्ले में जनता सड़कों पर उतर आएगी। सरकार के खिलाफ पुतला फूंकने में दीपक पांडे, देवेंद्र कार्की, जगदीश रौतेला, गुड्डू मेहता, नूर हसन, हरीश कोटलिया, पंकज आर्या, पीयूष आर्या व सूरज जोशी आदि लोग शामिल थे।