सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी
यहां खैरना स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान लंबे समय बाद खुलने के चलते जहां एक ओर दुकान में भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं कुछ लोगों द्वारा वाइन शॉप के सेल्समैनों द्वारा ओवर रेट पर शराब बेचे जाने की शिकायतें भी लोग कर रहे हैं। जिस पर आबकारी इंस्पेक्टर सोनू सिंह मौके पर पहुंचे और रजिस्टर की जांच की।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस खैरना स्थित अंग्रेजी वाइन शॉप में आज सुबह दुकान खुलते ही लोगों की भारी भीड़ लग गयी। स्थानीय लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि वाइन शॉप के सेल्समैनों द्वारा एक बोतल में 100 रुपये अतिरितक वसूली की जा रही है।
जैसे ही इसकी शिकायत आबकारी स्पेक्टर सोनू सिंह के पास पहुंची। उन्होंने मौके पर जाकर इसकी छानबीन की तथा स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई। जिसमें उन्होंने ग्राहकों से आग्र किया कि जिस किसी को भी शराब के ओवर रेट की जानकारी मिलती है वो उन्हें अथवा डीईओ को कॉल करके तुरंत इसकी सूचना दें। ओवर रेट पर शराब बेचने पर कार्रवाई होगी।
देश : कोरोना की रफ्तार धीमी, लेकिन डरा रहे मौतों के आंकड़े, 24 घंटों में 6 हजार 148 लोगों की मौत
दर्दनाक हादसा : मुंबई में चार मंजिला इमारत ढहने से 11 की मौत, 7 घायल