अल्मोड़ा: नाबालिग बालिका को भगा ले जा रहा युवक दबोचा, लड़की बरामद

देघाट थानांतर्गत का मामला, पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नाबालिग बालिका को घर से भगा ले जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। मामला जिले के देघाट थाने का है। आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देघाट निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक युवक भगाकर ले गया। इस तहरीर पर पुलिस ने धारा 363 भादवि बनाम सूरज सिंह मनराल पंजीकृत किया। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत व थानाध्यक्ष देघाट को तत्काल टीम गठित कर नाबालिग बालिका की सकुशल बरामदगी करने व आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिए। इस पर थानाध्यक्ष राहुल राठी ने पुलिस टीम गठित की। गठित टीम ने सुरागरसी-पतारसी करते हुए जानकारी जुटाई और अथक प्रयास कर मोहान बैरियर के पास से नाबालिग बालिका को आरोपी युवक के कब्जे से सकुशल छुड़ा लिया और आरोपी युवक सूरज सिंह मनराल पुत्र मदन सिंह मनराल, निवासी ग्राम उदयपुर, देघाट जनपद अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। अपहर्ता युवक के खिलाफ पंजीकृत अभियोग में धारा 366/376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक गंगा प्रसाद, महिला कांस्टेबल किरन रानी व रिक्रूट कांस्टेबल जीवन सिंह राणा शामिल रहे।