HomeUttarakhandHaridwarप्रेमी-प्रेमिका में हुआ झगड़ा तो जहर खाकर लिव इन पार्टनर के घर...

प्रेमी-प्रेमिका में हुआ झगड़ा तो जहर खाकर लिव इन पार्टनर के घर पहुंचा युवक, मौत

Haridwar News | दो साल से तलाकशुदा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता आ रहा युवक जहर खाकर उसके घर पहुंच गया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

बताया गया कि दोनों के बीच एक सप्ताह पहले विवाद हुआ था। इसी कारण क्षुब्ध होकर युवक जहर खाकर उसके घर पहुंच गया। युवक कुरुक्षेत्र हरियाणा का निवासी था और हरिद्वार के एक नामचीन रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी करता था। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि भूमानंद अस्पताल से सूचना मिली कि जहर खाने के बाद श्यामपुर निवासी एक युवक को इलाज के लिए लाया गया था, उसकी मौत हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। युवक की पहचान अंकुश उर्फ अंकित निवासी कुरुक्षेत्र के रूप में हुई।

पता चला कि युवक हरिद्वार में एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था। यह भी सामने आया कि युवक श्यामपुर क्षेत्र की तलाकशुदा महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता आ रहा था। दोनों खन्नानगर में किराये पर कमरा लेकर रहते थे। एक सप्ताह पूर्व दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद महिला श्यामपुर अपने घर आ गई थी। सोमवार देर शाम अंकुश जहर खाकर महिला के घर पहुंच गया। तबीयत बिगड़ने पर दीपा के स्वजन उसे इलाज के लिए भूमानंद हास्पिटल ले गए। जहां डाक्टरों ने अंकुश (37) को मृत घोषित कर दिया।

श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि युवक ने किन कारणों से जहरीला पदार्थ खाया, इसकी जानकारी ली जा रही है। युवक के स्वजनों से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments