HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: चंद रोज बही महिला मिली नहीं, आज एक और महिला...

Bageshwar News: चंद रोज बही महिला मिली नहीं, आज एक और महिला सरयू में बही

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
चंद ​रोज पूर्व नदी में बही महिला अभी तक नहीं मिल पाई कि आज एक और महिला सरयू में बह गई। रेस्क्यू चल रहा है। आज बही महिला की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है।

शुक्रवार को अपराह्न लगभग दो बजे एक महिला को गोमती पुल से फायर पुलिस टीम ने बहते देखा, मगर उसे पहचाना नहीं जा सका। इतने में डीसीआर को सूचना देने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग एलर्ट हो गया। एसडीआरएफ समेत अन्य टीमों ने सरयू को खंगालना शुरू किया, लेकिन अभी तक महिला नहीं मिल सकी है। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि टीमें पगना के सत्तेश्वर तक नदी में रेस्क्यू अभियान पर हैं, लेकिन अभी तक महिला का पता नहीं लग सका है और न ही उसकी पहचान हो सकी है। गौरतलब है कि चंद रोज पहले आरे से वृद्धा गोपुली देवी बह गई थी। जिसे काफी तलाशा गया है, मगर अभी तक वह भी नहीं मिल सकी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments