अल्मोड़ाः मृतक की पत्नी ने दो अबोध बच्चों के साथ दिया धरना, मांगा न्याय, पुलिस हिरासत में पति की मौत का मामला

अल्मोड़ा। जिले के कनारीछीना राजस्व क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगांव के ग्राम कुनखेत निवासी स्व0 शोभन सिंह पुत्र स्व0 हयात सिंह की राजस्व पुलिस हिरासत…

अल्मोड़ा। जिले के कनारीछीना राजस्व क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगांव के ग्राम कुनखेत निवासी स्व0 शोभन सिंह पुत्र स्व0 हयात सिंह की राजस्व पुलिस हिरासत में हाल में हुई मौत का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। जिसमें हत्या की आशंका जताई जा रही है। इसकी जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग उठ रही है। कई दिनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से प्रभावित परिवार व ग्रामीण खिन्न हैं। इसी कारण बुधवार को मृतक की पत्नी ने दो मासूम बच्चों तथा ग्रामीणों ने कनारीछीना पड़ाव पर सांकेतिक धरना दिया। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि अविलंब इस मौत के दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो अनिश्चितकालीन धरना व आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।
बुधवार को मृतक स्व0 शोभन सिंह की पत्नी कमला देवी अपने दो अबोध बच्चों के साथ सांकेतिक धरने पर बैठी। उसके साथ समर्थन में पूर्व प्रमुख भैसियाछाना हरीश बनौला, सामाजिक कार्यकर्ता भगवान सिंह नेगी, खष्टी पांडे, कृष्णा रावल, नरेंद्र चम्याल, महिपाल नेगी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, गिरीश बिष्ट, मनोज बिष्ट, कृष्णा भोजक, ललित जड़ौत, हरपाल सिंह बोरा, आनंद सिंह, पुष्कर बोरा, चंदन चम्याल, भूपेंद्र बोरा, सूरज आर्या, ललित नेगी, बसंत नेगी, बसंत जड़ौत आदि धरने पर बैठे। इनके अलावा क्षेत्र के जमराड़ी, नौगांव, कुनखेत, हटौला, कनारीछीना, लिंगुणता, मंगलता, नैनीगूंठ, छानी, बाड़ेछीना व बेलवालगांव के कई लोगों ने मौके पर आकर धरने व मांग को समर्थन दिया। धरने में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि मामले पर शासन प्रशासन हीलाहवाली कर रहा है और यही रूख रहा, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। यहां गौरतलब है कि गत 4 जून को पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने भी राजस्व पुलिस की हिरासत में हुई मौत के मामले में प्रभावित परिवार को न्याय दिलाने तथा दोषियों को सजा देने की मांग का ज्ञापन डीएम को दिया था और इस मामले पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाने का अनुरोध किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *