HomeUttarakhandNainitalहोली पर लालकुआं से राजकोट के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

होली पर लालकुआं से राजकोट के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Railway News | रेलवे प्रशासन ने होली पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचालन किए जाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन लालकुआं से 9 मार्च से 27 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को और राजकोट से 10 मार्च से 28 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को आठ फेरों के लिए चलाई जाएगी।

05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक होली विशेष ट्रेन नौ मार्च से 27 अप्रैल तक हर रविवार को लालकुआं से 13:10 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13:38 बजे, बहेड़ी से 13:56 बजे चलकर अगले दिन वांकानेर जं. से 16:45 बजे छूटकर 18:10 पर राजकोट पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि इस गाड़ी में एसएलआरडी के दो, स्लीपर श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक और वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

नैनीताल : कार और छोटा हाथी की भिड़ंत, युवक की मौत

हल्द्वानी : जैकेट को लेकर दो बहनों में हुआ विवाद, मां ने थप्पड़ मारा तो एक ने दे दी जान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments