HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज : एक समाज श्रेष्ठ समाज ने मनाया भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय...

सितारगंज : एक समाज श्रेष्ठ समाज ने मनाया भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस

सितारगंज। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ रतनफार्म संस्था प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से भारतीय सेना के सम्मान में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस की नई परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज पांचवा भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस शक्तिफार्म बैकुंठपुर एक नम्बर में मनाकर भारत सरकार से सम्पूर्ण भारत में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस मनाऐं जाने की मांग कीं।

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म संरक्षक श्यामल सरकार सदस्य निधु मण्डल ने संयुक्त रूप से कहा की हम पिछले पांच वर्षों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार गृहमंत्री व रक्षामंत्री को कई बार ज्ञापन भेजकर भारतीय सेना के सम्मान में सात जनवरी को भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस मनाये जाने की मांग की है लेकिन भारत सरकार की तरफ से अभी तक इस विषय पर कोई संज्ञान नही लिया गया है। जिससे हमने संस्था के माध्यम से सात जनवरी 2016 से भारतीय सेना के सम्मान में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस की नई परम्परा को भारत मे शुरू कर दिया है क्योंकि हम अपने भारत देश में सुरक्षित इसलिए हैं की हमारी भारतीय सेना ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित कर रखा है। भारतीय सेना ने हमारे कल को सुरक्षित रखने के लिए अपने आज को खतरे में डाल कर रखा है क्योंकि भारतीय सेना के जवान हजारों फुट की ऊंचाई पर अपनी हड्डियां गलाकर दुश्मन की हर हरकत पर पैनी निगाह रखते हुए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मनों को संभलने का मौका भी नहीं देती है तब जाकर हम अपने अपने गांवों शहरों और घरों में सुरक्षित रहते हैं और आपदा राहत में भी भारतीय सेना का जवाब नहीं भारतीय सेना के इस रूप में उसकी प्रतिष्ठा पूरे विश्व में है क्योंकि जब सिविल प्रशासन किसी समस्या से मुकाबले न कर पाने की स्थिति में अपने हाथ खड़े कर देता है। तब भारतीय सेना के जवानों के मोर्चा संभालते ही आपदा में फंसे लोगों में सैनिकों को देखकर आत्मविश्वास जागृति हो जाता है की वो अब पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं और भारतीय सेना की शौर्य गाथाऐं इतनी ज्यादा हैं की उनके लिए शब्द कम पड़ जाते हैं क्योंकि चाहे मानव अधिकारों की रक्षा हो या और देशों के बीच कानून के शासन को बढ़ावा देकर भारतीय सेना न केवल बाहरी खतरों से बल्कि आंतरिक खतरों से भी भारत देश की रक्षा करती है। भारतीय सेना ने अपने त्याग तपस्या बलिदान अदम्य साहस पराक्रम का लोहा पूरे विश्व को मनवाया चुकी हैं इसलिए भारतीय सेना के सम्मान में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस हर साल सम्पूर्ण भारत में भारत सरकार के द्वारा मनाऐं जाने की भारत सरकार तत्काल घोषणा करें। क्योंकि जब हमारे भारत देश में साल भर में बहुत सारे दिवस और फरवरी में बहुत सारे डे मनाये जाते है और यहां तक की एक अप्रैल को मूर्ख डे मनाया जाता है तो हम सभी भारतीयों का यह फर्ज है की हमारी सुरक्षा के लिए भारतीय सेना के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुऐं भारत व भारतवासियों को हमेशा सुरक्षित रखते हैं। तो हम सभी भारतीयों को भी अपनी भारतीय सेना के प्रति सच्ची निष्ठा आस्था रखते हुऐं सेना के सम्मान में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस हर हाल में मनाना ही चाहिए जिससे हमारे देश भारत की अटूट स्वतंत्रता को बनाऐं रखने में सभी भारतवासियों के साथ साथ भारतीय सेना को और मजबूती मिलेगी।
इस दौरान सेना प्रणाम दिवस मनाने में शक्तिफार्म संस्था संरक्षक श्यामल सरकार, सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ, सचिव श्रीवास पाल, उपसचिव राकेश बैरागी, कोषाध्यक्ष शंकर चौधरी, गोविन्द मण्डल, चन्दन सरकार, निधु मण्डल, निरंजन मिस्त्री, विजय चन्द, विश्वजीत मिस्त्री, अजय साना, बाबू दास, प्रदीप मण्डल, विशाल कुमार व सुशील राय आदि लोग उपस्थित है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub